All for Joomla All for Webmasters
खेल

Team Announced: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी, सूर्यकुमार-हार्दिक बाहर

India team annonced for Afghanistan t20 series भारत और अफगानिस्तान के बीच अगले हफ्ते की 11 तारीख से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. रविवार 7 जनवरी को इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा की. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और अब तक उससे उबर नहीं पाए हैं.

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. पिछले दो दिनों से इसको लेकर काफी चर्चा थी कि चयनकर्ता टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका देंगे या नहीं. टीम चयन में इन दोनों के नाम पर चर्चा हुई और जो टीम सामने आई है उसमें दोनों ही दिग्गजों का नाम है. इससे चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि रोहित और विराट टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे.

ये भी पढ़ेंरोहित शर्मा और विराट कोहली को क्यों टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना चाहिए? 3 प्वॉइंट में समझिए

भारत और अफगानिस्तान के बीच अगले हफ्ते की 11 तारीख से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. रविवार 7 जनवरी को इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा की. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और अब तक उससे उबर नहीं पाए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के दौरे पर चोटिल होने की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. विकेटकीपर ईशान किशन का नाम भी टीम में शामिल नहीं है. संजू सैमसन और जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर अफगानिस्तान टी20 टीम का हिस्सा हैं.

भारत के लिए अहम से सीरीज
आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन इसी साल जून में होना है. उससे पहले भारतीय टीम के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज होने वाली है. इसके बाद चयनकर्ताओं के सामने टीम चयन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रदर्शन ही पैमाना होने वाला है. कई युवा अपने खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित करके टी20 विश्व कप टीम के लिए दावेदारी पेश करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ेंआज भारत की टी20 टीम का ऐलान संभव, चयनकर्ता लेंगे रोहित-विराट पर फैसला, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज

रोहित और विराट 14 महीने से बाहर
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने लंब समय से भारत की तरफ से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. साल 2022 के आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी खेलने उतरे थे. 14 महीने का अंतराल हो चुका है और चयनकर्ताओं ने उनको टी20 टीम में जगह नहीं दी. युवाओं को मौका देने और सीनियर को आराम दिए जाने के लिए ऐसा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंडेढ दिन में जीता टेस्ट, क्या रोहित शर्मा और विराट को मिलेगी गुड न्यूज, टी20 टीम में हो सकती है वापसी!

भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेलने उतरेगी. दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है जबकि इस सीरीज का आखिरी टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में होगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 4 मैच अपने नाम किया है जबकि एक मुकाबला खेला नहीं जा सका था.

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top