All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अब Tata Group की होगी चिंग्स नूडल बेचने वाली कंपनी… 7000 करोड़ रुपये में हुई दो बड़ी डील

रतन टाटा (Ratan Tata) की टाटा ग्रुप (Tata Group) के पोर्टफोलियों में दो और कंपनियां जुड़ने वाली हैं, क्‍योंकि टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍टस लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) ने अपने बिजनेस को मजबूती देने के लिए  कैपिटल फूड्स (Capital Foods) और फैब इंडिया (Fab India) को खरीदेगी.

ये भी पढ़ेंGold Price Today: MP-छत्तीसगढ़ में आज महंगा हुआ सोना, जानें क्या हैं चांदी के दाम

इसके लिए कंपनी ने दोनों फर्मों से डील पर हस्‍ताक्षर किए हैं. ये डील पूरा होने के बाद ये दोनों कंपनियां टाटा ग्रुप का हिस्‍सा बन जाएंगी. 

टाटा कंज्‍यूमर (Tata Consumer) ने ऐलान किया है कि वह  5,100 करोड़ रुपये में ‘चिंग्स सीक्रेट’ और ‘स्मिथ एंड जोन्स’ जैसे ब्रांड के मालिक कैपिटल फूड्स कंपनी को खरीदने जा रही है. टाटा कंज्‍यूमर (Tata Consumer) इसमें 100 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदेगी, जिसके लिए एक डील पर हस्‍ताक्षर हुए हैं. इसके अलावा  1,900 करोड़ रुपये में फैबइंडिया ब्रांड की ऑर्गेनिक इंडिया (Organic India) कंपनी को भी खरीदेगी. यह कंपनी पैकेज्ड ऑर्गेनिक चाय, हर्बल उत्पाद और हेल्‍थ संबंधी अन्‍य उत्‍पाद बेचती है. 

क्‍या-क्‍या बेचता है कैपिटल फूड्स? 

टाटा कंज्यूमर ने कैपिटल फूड्स (Capital Foods) के खरीदारी के बारे में कहा कि 75 फीसदी इक्विटी शेयरहोल्डिंग पहले ही ले ली जाएगी और बाकी के 25 फीसदी शेयरहोल्डिंग अगले तीन सालों के भीतर हासिल कर ली जाएगी. यह कंपनी चिंग्स सीक्रेट (Ching’s Secret) ब्रांड के नाम से चटनी, मसाला, नूडल से लेकर सूप तक बेचती है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 12 January 2024: सोने में मामूली गिरावट, चांदी के भाव स्थिर से नरम; जानें- आज के 22 Kt सोने के रेट

इसके अलावा यह कंपनी स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड घर में इतालवी और अन्य पश्चिमी व्यंजनों को पकाने की सुविधा प्रदान करता है. 

टाटा ग्रुप क्‍यों खरीद रही ये कंपनी? 

टाटा की कंपनी ने कहा कि बाजार में बढ़ती मांग और अपने बिजनेस को एक नया मुकाम देने के लिए कैपिटल फूड्स का अधिग्रहण किया जा रहा है. Tata  कंज्यूमर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 के लिए कैपिटल फूड्स का अनुमानित कारोबार लगभग 750 से 770 करोड़ रुपये है, जबकि वित्त वर्ष 2024 के लिए ऑर्गेनिक इंडिया का अनुमानित कारोबार लगभग 360 से 370 करोड़ रुपये है. 

7000 करोड़ रुपये में दोनों कंपनियों के साथ डील 

टाटा की कंपनी दोनों फर्मों को 7000 करोड़ रुपये में खरीदेगी. टाटा कंज्‍यूमर की ओर से कहा गया है कि यह डील जल्‍द ही पूरी हो सकती है. कैपिटल फूड्स के संस्‍थापक अजय गुप्‍ता ने कहा कि टाटा ग्रुप के साथ हम जुड़ने के लिए उत्‍साहित हैं. साथ ही उन्‍होंने ये ऐतिहासिक दिन भी बताया है.

ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप को म‍िला सरकारी ऑर्डर, कंपनी के शेयर में तेजी; न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले

वहीं फैबइंडिया के एमडी विलियम बिसेल ने कहा कि टाटा ग्रुप डेढ़ सौ साल से अधिक समय से हैं. ऐसे में हम भी इससे जुड़ने के लिए बेहद उत्‍साहित हैं. शुक्रवार को टाटा कंज्यूमर का शेयर 3.5% बढ़कर 1,158.7 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top