All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू को लोगों ने दिया बड़ा झटका, भारत समर्थक पार्टी ने जीता मेयर का चुनाव

India-Maldives Row: मालदीव में भारत-समर्थक विपक्षी दल ‘मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एमडीपी) के उम्मीदवार आदम अजीम ने राजधानी माले के मेयर चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. अजीम की इस जीत को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

माले. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को झटका देते हुए भारत-समर्थक विपक्षी दल ‘मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एमडीपी) ने राजधानी माले के मेयर चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. एमडीपी उम्मीदवार आदम अजीम को माले का नया मेयर चुना गया है, यह पद हाल तक मुइज्जू के पास था. मुइज्जू ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें- जोरदार भूकंप से थर्राया धरती का सीना, पाकिस्तान में मची भगदड़, VIDEO हो रहा वायरल

मालदीव मीडिया ने अजीम की जीत को ‘प्रचंड’ जीत बताया है. एमडीपी का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थक नेता मुइज्जू से हार गए थे.

मालदीव के ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, अजीम ने मुइज्जू की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी दल ‘पीपुल्स नेशनल कांग्रेस’ (पीएनसी) की ऐशथ अजीमा शकूर को हराया. मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ द्वीपीय राष्ट्र के संबंधों में तनाव आ गया है.

‘हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं’
चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को एक कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका देश छोटा हो सकता है, लेकिन ‘इससे किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता.’

ये भी पढ़ें- ‘जरूरत पड़ी तो हूथी पर और हमला करेंगे…’ अमेरिका का ठनक गया माथा? जो बाइडन का आ गया बयान

मुइज्जू का यह बयान मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच आया है. चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, ‘हम छोटे (देश) हो सकते हैं लेकिन इससे उन्हें हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता.’

चीन की यात्रा से लौटने पर उन्होंने मीडिया से कहा, ‘हमारे पास इस महासागर में छोटे द्वीप हैं, लेकिन हमारे पास 9,00,000 वर्ग किलोमीटर का एक विशाल विशेष आर्थिक क्षेत्र है. मालदीव इस महासागर का सबसे बड़ा हिस्सा रखने वाले देशों में से एक है.’ इस दौरान भारत पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, ‘यह महासागर किसी विशिष्ट देश का नहीं है. यह (हिन्द) महासागर इस क्षेत्र में स्थित सभी देशों का है.’ ‘सन’ बेवसाइट की रिपोर्ट में मुइज्जू के हवाले से कहा गया, ‘हम किसी के पिछलग्गू में नहीं हैं. हम एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र हैं.’

ये भी पढ़ें- Red Sea Crisis: भारत के लिए क्यों बड़ी ‘मुश्किल’ बन सकता है लाल सागर का संकट ?

चीन के साथ मालदीव ने किए बड़े समझौते
नवंबर में पदभार संभालने का बाद मुइज्जू की यह पहली चीन यात्रा थी. अपनी चीन यात्रा के दौरान मुइज्जू ने राष्ट्रपति शी चिनपिंग के साथ बैठक की, जिसके बाद दोनों देशों ने 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. शीर्ष चीनी नेताओं के साथ मुइज्जू की वार्ता के अंत में जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘दोनों पक्ष अपने-अपने मूल हितों की रक्षा में एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करना जारी रखने पर सहमत हुए हैं.’

बयान में बिना किसी देश का जिक्र किए कहा गया, ‘चीन अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखने में मालदीव का दृढ़ता से समर्थन करता है और मालदीव के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करता है.’

माले में मुइज्जू संवाददाताओं से कहा कि चीन ने मालदीव के लिए 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता मंजूर की है. उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग विकास परियोजनाओं के लिए किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top