All for Joomla All for Webmasters
समाचार

हर तरफ धुआं, हर तरफ कुहासा है… कोहरे से ढक गया पूरा उत्तर भारत, फ्लाइट से लेकर ट्रेन तक सब लेट

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बहुत घने कोहरे की चादर फैली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 से 6 दिनों तक कमोबेश ऐसा ही हाल रहने वाला है. इस कोहरे के कारण दिल्ली की तरफ आने वाली कम से कम 22 ट्रेनें देरी चल रही हैं. वहीं 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय तथा 25 घरेलू उड़ानें लेट हुई हैं.

ये भी पढ़ें– Defence के लिए बजट में बड़े ऐलान संभव, एक्सपोर्ट बढ़ाने पर होगा फोकस

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है. रविवार सुबह भी इस पूरे इलाके में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई. राज्यों में कोहरे से लोगों की यात्राएं प्रभावित हो रही है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बहुत घने कोहरे की चादर फैली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 से 6 दिनों तक कमोबेश ऐसा ही हाल रहने वाला है. कई राज्यों में धूप भी निकल रही है, लेकिन ठंडी हवा चलने के कारण यह लोगों को राहत नहीं दे रही.

ये भी पढ़ें– Pulses Production India: ये मेहनती हाथ और मसूर की दाल!… दुनिया ने भारत के किसान बनाने वाले हैं रेकॉर्ड!

खबर लिखे जाने तक इस कोहरे के कारण 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय तथा 25 घरेलू उड़ानें लेट हुई हैं. वहीं दिल्ली की तरफ आने वाली कम से कम 22 ट्रेनें देरी चल रही हैं.

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, राजमार्गों पर यात्रियों को बेहद सावधानी से और फॉग लाइट के साथ ही गाड़ी चलाने की जरूरत है. खासकर एक्सप्रेसवे पर सुबह तक कोहरा कम होने तक यात्राएं रोकनी होंगी. अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला, अंबाला, गंगानगर, पालम, सफदरजंग, लखनऊ में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है और भारतीय समयानुसार 02:30 बजे से दृश्यता 0 मीटर है.

ये भी पढ़ें– अयोध्‍या: अहम है 26, 27 और 28 जनवरी, CISF ने रवाना किए 250 ‘एवसेक ट्रेंड’ जवान, जानें क्‍या है पूरा मामला

दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीत लहर जारी रहने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, हवाई अड्डे के रनवे पर घने कोहरे और कम दृश्यता के मद्देनजर, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 16 जनवरी तक अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और प्रचलित शीत लहर की स्थिति कम होने की संभावना नहीं है. 12 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सबसे ज्यादा ठंड वाला दिन रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top