टीम मैनेजमेंट के मन में यह सवाल जरूर होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा किस खिलाड़ी को 7 नंबर पर मौका दिया जाना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दोनों के बीच एक खिलाड़ी का चयन कर दिया है.
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज की. जीत के बाद टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. अक्षर के इस शानदार प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के लिए यह सोच रही होगा की अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा किस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दोनों के बीच एक खिलाड़ी का चयन कर दिया है.
ये भी पढ़ें– IND Vs AFG: अफगानिस्तान को पीट, गुरु राहुल द्रविड़ को बर्थडे गिफ्ट देगी टीम इंडिया
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,” अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. लेकिन मैं डर गया था. क्योंकि आखिरी बार जब वह लगातार 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने थे तो उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. वह उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं लेकर गए थे.”
ये भी पढ़ें– VIDEO: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बवाल, बाबर-अफरीदी में बातचीत बंद, जर्नलिस्ट ने खोल दी पोल
आकाश ने आगे कहा,” इसमें कोई शक नहीं है कि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए परफेक्ट हैं या नहीं. ये तय है कि इन दोनों में किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलेगा. लेकिन मेरी किताब में अक्षर पटेल का नाम है. लेकिन पिछली सीरीज़ में जड्डू को उप-कप्तान बनाया था. हो सकता है कि शायद टीम रवींद्र जडेजा के बारे में सोच रही हो.”
ये भी पढ़ें– सिर्फ1 साल में टीम इंडिया ने उतारी डेढ़ दर्जन ओपनिंग जोड़ी, कौन होगा रोहित शर्मा का अगला जोड़ीदार
अक्षर पटेल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 52 मैचों में कुल 49 विकेट लिए हैं. अक्षर कभी कभी बल्लेबाजी से भी कमाल करते हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब कर 52 मैचों में 361 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 65 का रहा है और स्ट्राइक रेट करीब 144 का. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 66 मैचों में 22.86 के एवरेज से 480 रन बनाए हैं. 66 मैचों में 53 विकेट लिए हैं.