All for Joomla All for Webmasters
खेल

रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्यों टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना चाहिए? 3 प्वॉइंट में समझिए

ऐसी अटकलें हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में बुलाया जा सकता है. इसके अलावा उन्हें आगामी टी20 विश्व कप टीम में भी जगह मिल सकती है. क्या मौजूदा टीम इंडिया में रोहित और विराट फिट बैठते हैं? क्या ये दोनों आईसीसी ट्रॉफी दिला सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन 3 वजहों से इन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंआज भारत की टी20 टीम का ऐलान संभव, चयनकर्ता लेंगे रोहित-विराट पर फैसला, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए लंबा अरसा हो गया है. पिछले साल टीम इंडिया वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में जरूर सफल हुई लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. भारतीय टीम की नजर अब टी 20 वर्ल्ड कप पर है जिसका आयोजन जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. टीम इंडिया के पास टी20 विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम इस ट्रॉफी को जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकती है. भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे निकल चुका है.

टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी हैं जो इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हो सकती है. लेकिन अब यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा और विराट आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकते हैं. यहां 3 ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से रोहित और कोहली को टी20 विश्व कप 2024 टीम में जगह मिलनी चाहिए. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) भी कह चुके हैं कि विंडीज और अमेरिका की कंडीशंस को देखते हुए विराट और रोहित को टी20 विश्व कप में खेलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंडेढ दिन में जीता टेस्ट, क्या रोहित शर्मा और विराट को मिलेगी गुड न्यूज, टी20 टीम में हो सकती है वापसी!

विराट- रोहित के पास अथाह अनुभव
विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का अथाह अनुभव है. हालांकि पहले उनके टीम में रहते टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने में जरूर असफल रही है लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है. उन्होंने उन टूर्नामेंट में परफॉर्म किया है. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे वहीं विराट ने 2023 के विश्व कप में रोहित वाला काम किया था. दोनों लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में टीम इंडिया को अभी बहुत कुछ दे सकते हैं.

कोहली- रोहित फॉर्म में हैं
सबसे अच्छी बात ये है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म भी उनके साथ है. हाल के दिनों में दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. कोहली ने पिछले साल 1377 रन के साथ पहले नंबर पर रहे वहीं रोहित ने 1255 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट 100 के करीब है. दोनों लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में अभी भी रनों के भूखें हैं. विराट और रोहित दोनों टी20 विश्व कप में अपने इसे फॉर्म को ले जा सकते हैं और भारत को ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंजसप्रीत बुमराह ने तोड़ा पाकिस्तानी दिग्गज इमरान खान का रिकॉर्ड, अकेले पलट दिया मैच, साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक जीत

ट्रॉफी जीत के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट छोड़ने के हैं हकदार
विराट कोहली और रोहित शर्मा आईसीसी ट्रॉफी जीतकर व्हाइट बॉल को छोड़ने के हकदार हैं. दोनों खिलाड़ियों का 2027 वनडे विश्व कप में खेलना मुश्किल है. दोनों खिलाड़ी करियर में आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं. दोनों के पास यह सुनहरा मौका है कि वह टी20 विश्व कप को जीतकर व्हाइट बॉल क्रिकेट को अलविदा कहें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top