All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IOCL में अपरेंटिस के लिए निकली वैकेंसी, समय रहते करें आवेदन, जानें सेलेक्शन प्रोसेस

IOCL Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से अपरेंटिस के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, जो पद की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, वे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि इस समय आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2024 है.

ये भी पढ़ें– Ram mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन बैंक-स्कूल से लेकर क्या कुछ रहेगा बंद? जानिए

इस भर्ती अभियान के तहत, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कुल 473 अपरेंटिस पदों को भरने का लक्ष्य रख रहा है. लिखित परीक्षा अस्थायी रूप से 18 फरवरी, 2024 को आयोजित होने वाली है. 

नोटिफिकेशन के अनुसार, पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एलिजिबल होने के लिए उनकी आयु 12 जनवरी 2024 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए.

IOCL Recruitment 2024: देखें महत्वपूर्ण तारीखें

– वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 12 जनवरी, 2024

– ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल ओपन होने की तारीख: 12 जनवरी, 2024

– ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख: 01 फरवरी, 2024 (शाम 6:00 बजे तक)

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 09 फरवरी (शाम 5:00 बजे) से 18 फरवरी (सुबह 8:00 बजे तक)

– लिखित परीक्षा (अस्थायी रूप से) आयोजित होने की तारीख : 18 फरवरी, 2024

IOCL Recruitment 2024: जानें कैसे करें आवेदन

चरण 1: अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, आवेदन शुरू, मेरिट बेस पर होगी भर्ती

चरण 2: वेबपेज पर उपलब्ध करियर लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें.

चरण 3: उम्मीदवारों को एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जहां उन्हें अपरेंटिस लिंक पर क्लिक करना होगा.

चरण 4: यहां एक नया पेज फिर से खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

चरण 5: एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अकाउंट में लॉग इन करें और आवश्यक शैक्षणिक और व्यक्तिगत डिटेल के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

चरण 6: सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

चरण 7: इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें.

IOCL Recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस

अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. संगठन लिखित परीक्षा को ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) के रूप में आयोजित करेगा. एक सवाल में चार ऑप्शन होंगे, जिसमें से एक सही विकल्प उम्मीदवार को चुनना होगा.

ये भी पढ़ें– LIC Jeevan Dhara 2: एलआईसी ने लॉन्च किया नया प्लान, मिलेगी लाइफटाइम इनकम की गारंटी, यहां देखें सारे डिटेल

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो लिखित परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा. यह ध्यान देने योग्य है कि गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top