All for Joomla All for Webmasters
वित्त

मम्मी-पापा को बोलिए यहां लगाएं पैसा, ब्याज के मामले में नहीं कोई मुकाबला, सरकार की सुरक्षा का भरोसा

senior_citizen

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. हालांकि, इससे कम उम्र के लोग भी योजना का लाभ ले सकते हैं लेकिन उसकी कुछ शर्ते हैं.

ये भी पढ़ें– NPS में प्राइवेट कर्मचारियों को 12% टैक्‍स छूट के साथ 50000 की एक्‍स्‍ट्रा बचत

नई दिल्ली. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम सरकारी की छोटी बचत योजनाओं में से एक है. इसमें आप 1,000 रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. यह स्कीम खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसमें निवेश के लिए सबसे पहली योग्यता यही है कि आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. इस स्कीम मकसद रिटायरमेंट के बाद लोगों को अच्छा निवेश विकल्प देना है ताकि छोटे समय में वह अपने पास रखी राशि से बड़ा अमाउंट बना सकें.

सीनियर सिटीजन स्कीम पर अब 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. यह इस तरह की किसी भी अन्य स्कीम से बहुत ज्यादा है. इतना ही नहीं ऐसी बहुत कम ही एफडी भी हैं जहां से आपको इतना ज्यादा रिटर्न मिल रहा हो. इस स्कीम में निवेश से आपको क्या-क्या मिल सकता है आइए जानते हैं.

क्या हैं योजना के लाभ
बैंक और डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर 8.2% का इंटरेस्ट देते हैं.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds: SIP के ये 4 बड़े फायदे, लेकिन अगर कीं ये गलतियां तो झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान

इस स्कीम में ब्याज की दर पूरे टेन्योर में एक ही रहती है. मतलब नए निवेशकों के लिए भले इसमें बदलाव हो लेकिन आपने जिस रेट पर निवेश किया है आपको वही दर मिलती रहेगी. इस योजना में 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसमें 55-60 साल वाले वे लोग भी निवेश कर सकते हैं जिन्होंने वीआरएस से लिया है. इसके अलावा 50 साल से अधिक के रिटायर सैन्यकर्मी भी निवेश कर सकते हैं. हालांकि, शर्त यह है कि उन्हें यह निवेश रिटायरमेंट लाभ के तहत राशि जिस दिन मिले उसके तीन दिन के अंदर पैसा लगा देना होगा.

अन्य जरूरी बातें
इसमें लॉक इन पीरियड होता है. यह लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है और अगर आप इससे पहले पैसा निकालते हैं तो आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें– SBI Scheme: घर बैठे गारंटीड कमाई कराएगी ये स्‍कीम, पैसों की टेंशन होगी दूर…चैन से कटेगा बुढ़ापा

जिन लोगों ने कम ब्याज दर पर यह खाता खुलवाया है उन्हें बढ़े हुए रेट का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में आप पुराना खाता बंद करके नया अकाउंट जरूर ओपन करवा सकते हैं लेकिन फिर आपको पेनल्टी भरनी पड़ जाएगी. इसमें आपको टीडीएस भी भरना पड़ता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top