IMF का भारत पर भरोसा बढ़ा है. IMF ने एक अनुमान में कहा है कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी बनी रह सकती है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने मंगलवार को कहा कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट मजबूत बने रहने की उम्मीद है और यह 2024 तथा 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना है.
IMF ने ग्लोबल इकोनॉमिक लैंडस्केप पर ताजा रिपोर्ट में ग्लोबल ग्रोथ रेट 2024 में 3.1 प्रतिशत और 2025 में 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.
रिपोर्ट के अनुसार, चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 2024 में 4.6 प्रतिशत और 2025 में 4.1 प्रतिशत रहने की संभावना है. अक्टूबर, 2023 के अनुमान के मुकाबले ग्रोथ रेट में 0.4 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है.
भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट मजबूत
IMF ने कहा कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट मजबूत बनी हुई है और इसके 2024 और 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. यह पिछले साल अक्टूबर में जताये गये अनुमान के मुकाबले 0.2 प्रतिशत अधिक है.
IMF की रिपोर्ट बताती है कि भारत एमर्जिंग इकोनॉमीज में तेजी से इकोनॉमिक ग्रोथ रेट हासिल करने वाला देश बना हुआ है.
ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा
IMF के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरींचास ने एक ब्लॉग में लिखा है कि इन्फ्लेशन में लगातार गिरावट और ग्रोथ रेट बढ़ने के साथ ग्लोबल इकोनॉमी ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ यानी अब चक्रीय नरमी से बाहर निकलने की ओर है. लेकिन विस्तार की गति धीमी बनी हुई है और आगे समस्या बनी रह सकती है.
उन्होंने कहा कि कई अर्थव्यवस्थाओं में मजबूती दिख रही है. ब्राजील, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख इकोनॉमीज में ग्रोथ रेट में तेजी है.
8 फरवरी को RBI जारी करेगा ग्रोथ अनुमान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त की है, लेकिन उसने अभी तक 2024-25 के लिए अपने आधिकारिक पूर्वानुमान को अपडेट नहीं किया है, जिसे आखिरी बार अक्टूबर 2023 में संशोधित किया गया था. उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक 8 फरवरी को एक नया पूर्वानुमान जारी करेगा जब मौद्रिक नीति समिति अपने ब्याज दर निर्णय की घोषणा करेगा.
भारत की विकास दर 7% के करीब रहने का अनुमान
सांख्यिकी मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि नवंबर 2023 में जारी प्रभावशाली जीडीपी आंकड़ों के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था 2023-24 में 7.3% की वास्तविक वृद्धि का अनुभव करेगी, जिसमें जुलाई-सितंबर में 7.6% विस्तार के बारे में जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें– ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले भेजें लाखों की रकम वो भी बड़ी आसानी से, समझें नया नियम
हालांकि, बजट में वास्तविक जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान नहीं दिया गया, वित्त मंत्रालय ने 29 जनवरी को एक रिपोर्ट में कहा कि घरेलू मांग की ताकत को प्राथमिक बताते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 2024-25 में 7% के करीब हो सकती है.