All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

1 फरवरी से बदल जाएंगे एक बैंक से दूसरे बैंक में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के नियम, यहां चेक करें डिटेल्स

एक बैंक से दूसरे बैंक में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के नियम 1 फरवरी से बदल जाएंगे.

IMPS Money Transfer Rules: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि यूजर्स 1 फरवरी से केवल प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नाम जोड़कर तत्काल पेमेंट सर्विस (IMPS) से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे, क्योंकि लाभार्थी को IFSC कोड जोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

ये भी पढ़ें– IMF का भारत पर बढ़ा भरोसा, 2024-2025 में इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.5% रहने का अनुमान जताया

NPCI ने एक सर्कुलर में बताया कि सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और 31 जनवरी 2024 तक सभी IMPS चैनलों पर मोबाइल नंबर + बैंक नाम के माध्यम से फंड ट्रांसफर शुरू करने और स्वीकार करने का अनुपालन करें. डिफॉल्ट MMID के साथ सदस्य बैंक नामों की मैपिंग बनाए रखें और आवश्यक UI/UX संवर्द्धन करें.

IMPS क्या है?

तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) पैसे ट्रांसफर के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों में से एक है, क्योंकि यह इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, बैंक शाखाओं, ATM, SMS और IVRS जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से धन प्रदान करती है.

वर्तमान में IMPS से कैसे होता है ट्रांजेक्शन?

अभी तक, IMPS P2A (अकाउंट+ IFSC) या P2P (मोबाइल नंबर + MMID) ट्रांसफर मोड के माध्यम से ट्रांजेक्शन की प्रॉसेस करता है.

ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

मोबाइल नंबर से जुड़े अनेक अकाउंट्स के बारे में क्या?

मोबाइल नंबर से जुड़े कई अकाउंट्स के लिए, लाभार्थी बैंक प्राथमिक/डिफ़ॉल्ट खाते में क्रेडिट करेगा जिसे कस्टमर की सहमति का इस्तेमाल करके पहचाना जाएगा. यदि कस्टमर की सहमति नहीं मिलती है, तो बैंक ट्रांजेक्शन को अस्वीकार कर देगा.

IMPS से कैसे ट्रांसफर करें पैसे?

अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप खोलें

‘फंड ट्रांसफर’ पर क्लिक करें

‘IMPS’ चुनें

लाभार्थी का MMID (Mobile Money Identifier) और अपना MPIN (Mobile Personal Identification Number) दर्ज करें

वह राशि दर्ज करें जिसे आप स्थानांतरित करना चाहते हैं

ये भी पढ़ें– अंगदान को यूं ही नहीं कहते जीवनदान, आप भी बचा सकते हैं दूसरों की जिंदगी; पढ़ें देश में क्या है कानून और कैसे कर सकते हैं डोनेट

आगे बढ़ने के लिए ‘पुष्टि करें’ पर क्लिक करें

आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त हो सकता है.

ओटीपी दर्ज करें और लेनदेन पूरा करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top