All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Mudra Yojana के तहत बांटे गए 22.5 लाख करोड़, वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश करते हुए किया जिक्र, जानें- क्या है योजना?

PM Mudra Yojana: अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत 22.5 लाख करोड़ रुपये का लोन दिए जाने का जिक्र किया. 2015 में शुरू की गई यह योजना पूरे देश में आंत्रप्रेन्योरशिप और फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण सोर्स के तौर पर उभरी है.

ये भी पढ़ें– PM Svanidhi Yojana: इस योजना से मिलता है रेहड़ी-पटरी वालों को बिना किसी गारंटी के लोन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

क्या है पीएम मुद्रा योजना?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जिसे अक्सर संक्षेप में PMMY के तौर पर जाना जाता है. यह भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका मकसद माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करना है. “मुद्रा” का अर्थ माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट और रीफाइनेंस एजेंसी एजेंसी है, जो माइक्रो- बिजनेसेज और स्टार्टअप्स के डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के फोकस को दर्शाता है.

पीएम मुद्रा योजना के तहत, पात्र आंत्रप्रेन्योर्स तीन अलग-अलग कैटेगरीज के जरिए लोन का लाभ उठा सकते हैं:

शिशु (50,000 रुपये तक): स्टार्टअप और छोटे व्यवसाय अपने शुरुआती चरण में अपने कारोबार के विस्तार के लिए शुरुआती फंडिंग तक पहुंच सकते हैं.

किशोर (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये): अपने ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए अधिक मात्रा में धन की तलाश करने वाले एंटरप्राइजेज इस टैकेगरी के भीतर लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं.

तरूण (5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये): आगे की ग्रोथ और डायवर्सिफिकेशन के लिए पर्याप्त कैपिटल की तलाश करने वाले स्थापित बिजनेसेज इस कैटेगरी में आते हैं.

पीएम मुद्रा योजना की खास बातें

कोलैट्रल-फ्री लोन: योजना की असाधारण खासियत में से एक यह है कि यह कोलैट्रल-फ्री लोन प्रदान करता है, जिससे यह उन आंत्रप्रेन्योर्स के कंप्रिहेंसिव स्पेक्ट्रम के लिए सुलभ हो जाता है जिनके पास पर्याप्त संपत्ति नहीं हो सकती है.

इंक्लूजिव एप्रोच: पीएम मुद्रा योजना को आंत्रप्रेन्योरशिप में डायवर्सिफिकेशन को बढ़ावा देने, मैन्युफैक्चरिंग, कारोबार और सर्विसेज समेत अलग-अलग सेक्टर्स के लोगों को शामिल करने के लिए तैयार किया गया है.\

ये भी पढ़ें– Citizenship Amendment Act: क्या है CAA? लागू होने के बाद क्या होंगे बदलाव और क्यों हो रहा विवाद

फाइनेंशियल इंक्लूजन: रूरल और अनडेजर्व्ड एरियाज में लोगों को टार्गेट करके, इस योजना का टार्गेट उन लोगों तक फाइनेंशियल सेवाएं पहुंचाना है, जिन्हें ट्रेडिशनल तौर पर औपचारिक लोन तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

कैसे उठा सकते हैं बेनिफिट?

पीएम मुद्रा योजना से लाभ पाने के इच्छुक आंत्रप्रेन्योर्स इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

एलिजिबिलिटी को आइडेंटिफाई करें: लोन की वह कैटेगरी तय करें जो आपकी व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुरूप हो- शिशु, किशोर या तरुण.

फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से संपर्क करें: बैंकों, माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस, या योजना में भाग लेने वाले अन्य फाइनेंशियल मीडिएटर्स से मिलें. अपनी व्यापारिक योजना के बारे में जरूरी डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स प्रदान करें.

लोन अप्लिकेशन: जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ लोन अप्लिकेशन जमा करें. तुरंत अप्रूवल की सुविधा के लिए अप्लिकेशन प्रॉसेस को सिस्टमैटिक किया गया है.

अप्रूवल और डिटेल: अप्रूवल पर, लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी, जिससे आप अपनी कारोबारी गतिविधियों के लिए पैसे का इस्तेमाल कर सकेंगे.

रीफाइनेंस: सहमत शर्तों के अनुसार लोन चुकाएं. टाइम पर रीफाइनेंस एक पॉजिटिव क्रेडिट हिस्ट्री यह तय करता है, जो संभावित रूप से भविष्य की फाइनेंशियल सहायता के द्वार खोलता है.

इकोनॉमी पर प्रभाव

पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ रुपये का ट्रांसफर जमीनी स्तर की आंत्रप्रेन्योरशिप को सपोर्ट देने की सरकार के कमिटमेंट को दर्शाता है. माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज को इंपॉवर करके, यह योजना रोजगार क्रिएशन, इकोनॉमिक डेवलपमेंट और देश के ओवरऑल डेवलपमेंट में योगदान देती है.

ये भी पढ़ें–  PET वालों के लिए आ गई UPSSSC की पहली भर्ती, भरे जाएंगे 1 हजार से ज्यादा पद, देखें डिटेल

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इच्छुक आंत्रप्रेन्योर्स के लिए फाइनेंशियल इंपावरमेंट का एक प्रतीक है. जैसा कि सरकार इकोनॉमिक इंक्लूजिवनेस को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को प्रायरिटी देना जारी रखती है. पीएम मुद्रा योजना कारोबारी सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करती है, जो देश को अधिक जीवंत और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की ओर प्रेरित करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top