All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Google के Pixel phones में मिल रही है Passkey की सुविधा, सिक्योरिटी होगी मजबूत

Google अपने Pixel phones के लिए पासकी की सुविधा पेश कर रहा है। फिलहाल ये कुछ ही पिक्सल फोन्स में मिल रही है। लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिहाज से पासकीज को अधिक सुरक्षित माना जाता है। ये यूनीक खाता प्रमाणीकरण की पेशकश करते हैं और फिशिंग जैसे ऑनलाइन खतरों से बचाने की ज्यादा उम्मीद देते हैं।

ये भी पढ़ें– Citizenship Amendment Act: क्या है CAA? लागू होने के बाद क्या होंगे बदलाव और क्यों हो रहा विवाद

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों की लिस्ट में शामिल गूगल सिक्योरिटी को लेकर खासा सजग रहता है और यही वजह है कि अब गूगल के द्वारा Pixel phones के लिए भी पासकी की सुविधा दी जा रही है। हालांकि फिलहाल ये सीमित डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

Google पहले से ही पासवर्ड रहित भविष्य का प्रबल सपोर्टर रहा है और अपनी कुछ सर्विसस के लिए इसे लाने के बाद कंपनी Pixel स्मार्टफोन पर पासकी पेश कर रही है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

ये भी पढ़ें– PM Suryoday Yojana: छत पर सोलर पैनल स्कीम से लोगों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार

पासकीज क्या हैं? 

सिक्योरिटी के लिहाज से पासकीज को अधिक सुरक्षित माना जाता है। ये यूनीक खाता प्रमाणीकरण की पेशकश करते हैं और फिशिंग जैसे ऑनलाइन खतरों से बचाने की ज्यादा उम्मीद देते हैं। इन्हें यूजर्स को याद रखने की जरूरत नहीं होती है। इनमें फेस या फिंगरप्रिंट स्कैनिंग जैसे डिवाइस अनलॉकिंग तरीकों के साथ त्वरित इंटीग्रेट पेशकश करते हैं।

Google एंड्रॉइड और Chrome जैसे अपने प्लेटफार्मों पर पासकी के लिए समर्थन को इंटीग्रेट करके और व्यक्तिगत Google खातों के लिए पासकी को एक डिफॉल्ट विकल्प बनाकर सक्रिय रूप से पासकी अपनाने को बढ़ावा दे रहा है।

किन्हें मिल रही सुविधा 

पासकी अपग्रेड सुविधा वर्तमान में Pixel 5a और Pixel टैबलेट से Pixel फोन पर उपलब्ध है। निकट भविष्य में इस सुविधा के अन्य यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। बता दें Google ने Adobe, Best Buy, DocuSign, eBay, Kaak, Money Forward, Nintendo, PayPal, Uber, Yahoo जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

ये भी पढ़ें– कच्चे तेल में गिरावट, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक क्या हैं दाम

दिसंबर में Google ने अपने पिक्सेल फीचर ड्रॉप के माध्यम से Google पासवर्ड मैनेजर में पासकी अपग्रेड पेश किया था, जिससे यूजर्स पासकी के साथ संगत खातों की पहचान कर सकते हैं और अपग्रेड प्रक्रिया को सुविधाजनक बना सकते हैं।

Google ने कहा कि यह किसी भी वेबसाइट, ऐप या पासवर्ड मैनेजर को इस सुविधा का उपयोग करने की अनुमति देता है और यूजर्स के लिए साइन-इन प्रक्रिया को बढ़ाने का काम करता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top