All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Xiaomi 14 सीरीज ग्लोबल लॉन्च को तैयार, जानें स्मार्टफोन में क्या कुछ मिलेगा खास

Xiaomi 14 Series Global Launch: शाओमी ने अक्टूबर 2023 में चीन में अपनी 14 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें नया हाइपरओएस इंटरफेस था. कंपनी अब इस सीरीज के लिए ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है. इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 से ठीक पहले 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. 

Xiaomi 14 Series Launch Date: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अक्टूबर 2023 में चीन में अपनी 14 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें नया हाइपरओएस इंटरफेस था. इस सीरीज की मार्केट में खूब चर्चा हो रही है. कंपनी अब इस सीरीज के लिए ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है. इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 से ठीक पहले 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. फ्लैगशिप Xiaomi 14 Ultra के शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो के साथ डेब्यू करने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें– OnePlus 12R की सेल होगी आज से शुरू! ऐसे खरीद सकते हैं सस्ते में; यहां जानिए ऑफर्स

ग्लोबल लॉन्च डेट 

शाओमी के सीईओ लेई जून ने 25 फरवरी को MWC 2024 कार्यक्रम से पहले शाओमी 14 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की पुष्टि की है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि शाओमी 14 अल्ट्रा को भी इसी समय के साथ ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा या नहीं.

Xiaomi 14 Ultra Expected Features

लीक्स के मुताबिक शाओमी 14 अल्ट्रा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 16GB तक रैम और Android 14 बेस्ड हाइपरओएस मिल सकता है. इसमें 6.7-इंच की 2K AMOLED 120Hz डिस्प्ले, एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.

ये भी पढ़ें– iQOO Neo 9 Pro की Pre-Booking डेट हुई कन्फर्म, फीचर्स और ऑफर्स ऐसे की खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro Specifications

शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो में चीन में लॉन्च हुए मॉडल की तरह ही फीचर्स मिलने की संभावना है. शाओमी 14 मॉडल में 6.36 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है. वहीं, शाओमी 14 प्रो मॉडल 6.73-इंच 2K LTPO डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है. बेस मॉडल में 4,610mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि, प्रो मॉडल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,880mAh की बैटरी हो सकती है.

कैमरा फीचर्स

Xiaomi 14 Pro में 50-मेगापिक्सल प्राथमिक सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ लीका-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. फ्रंट कैमरा में 32-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है. Xiaomi 14 के लिए भी इसी तरह के कैमरा स्पेसिफिकेशन मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें– Noise ने भारत में लॉन्च किए शानदार Buds Xero ईयरबड्स, जानिए कीमत और क्या है खास

कीमत 

चीन में शाओमी 14 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (भारतीय रुपयों में करीब 16000 रुपये) है. वहीं, शाओमी 14 प्रो की 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (भारतीय रुपयों में करीब 58000 रुपये) है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top