All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Noise ने भारत में लॉन्च किए शानदार Buds Xero ईयरबड्स, जानिए कीमत और क्या है खास

Noise ने भारत में अपने नए TWS (ट्रू वायरलैस स्टीरियो) ईयरबड्स को लॉन्च किया है, जिसका नाम Buds Xero है. इन ईयरबड्स को ब्लैक, बेज और ब्लू तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

ये भी पढ़ें– Oppo के नए फोन पर पाएं बंपर डिस्काउंट, मिलता है 50MP कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग

ये ईयरबड्स 50 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ शानदार बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं. इसमें InstaCharge फास्ट चार्जिंग है, जो सिर्फ 10 मिनट में 6 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है. इसके अलावा ये ईयरबड्स IPX5 रेटिंग और एक साल की वारंटी के साथ आते हैं. आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Noise Buds Xero कीमत और उपलब्धता

Noise Buds Xero ईयरबड्स की कीमत 3,999 रुपये (मूल कीमत 4,499 रुपये) है और इसे 8 फरवरी से Noise की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है. आप इसे प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं. 

Noise Buds Xero Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Buds Xero में एक प्रीमियम क्रोम-टोन फिनिश के साथ स्टाइलिश और आरामदायक डिजाइन मिलता है.

ये भी पढ़ें– PM Suryoday Yojana: छत पर सोलर पैनल स्कीम से लोगों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार

इसमें हाई-फिडेलिटी एकॉस्टिक्स, क्लियर और अच्छी ऑडियो परफॉरमेंस देने के लिए PEEK (पॉलीइथर ईथर कीटोन) और टाइटेनियम मटेरियल से बने 12.4mm ड्राइवरों का इस्तेमाल किया गया है. 

ईयरबड्स 50dB तक नॉइस रिडक्शन के साथ एडैप्टिव हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) प्रदान करते हैं. इसमें साउंड कंट्रोल के लिए तीन ANC मोड (ट्रांसपेरेंट, लाइट और मजबूत) दिए गए हैं. इसके अलावा ईयरबड्स में एक Sound+ एल्गोरिथ्म है जो कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाता है, जिससे बात करने में आसानी होती है. 

गेमर्स और वीडियो के शौकीनों के लिए Buds Xero 50ms तक का कम लेटेंसी मोड प्रदान करता है, जो एक तेज ऑडियो-विजुअल अनुभव के लिए ऑडियो में देरी को कम करता है. इसमें इन-ईयर डिटेक्शन फीचर मिलता है, जो ईयरबड्स को हटाने या लगाने पर ऑटोमैटिकली ऑडियो को रोकता और चलाता है.

इसमें ब्लूटूथ v5.3 की कनेक्टिविटी मिलती है, जो डिवाइस के साथ स्टेबल और तेज पेयरिंग सुनिश्चित करता है. यूजर टच कंट्रोल के साथ म्यूजिक प्लेबैक और कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Google के Pixel phones में मिल रही है Passkey की सुविधा, सिक्योरिटी होगी मजबूत

ईयरबड्स में हैंड्स-फ्री वॉइस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है. इसमें हाईपर सिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो ईयरबड्स का केस खुलते ही उन्हें पेयरिंग मोड में डाल देती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top