All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Virtual ATM: अब एटीएम जाने की जरूरत नहीं, ऐसे तुरंत मिलेगा कैश, जानें कैसे?

ATM

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI काफी पॉपुलर है। ऐसे में कैश की जरूरत नहीं होती है। यूजर्स मोबाइल और इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं।

ये भी पढ़ें– How to Port Number From Airtel To Jio: एयरटेल से Jio में नंबर पोर्ट कराना है आसान, जानें Step by Step

ऐसे में लोग डेबिट या क्रेडिट कार्ड कैरी नहीं करते हैं। लेकिन कई रिमोट एरिया में कैश की जरूरत होती है, उस वक्त काफी दिक्कत हो जाती है। ऐसे में आपको एटीएम सर्च करना होगा। वही कई बार एटीएम में कैश नहीं होता है। साथ ही पास में डेबिट और क्रेडिट कार्ड होना जरुरी होता है, लेकिन वर्चुअल एटीएम इन सभी समस्याओं से छुटाकारा दे सकता है। इसमें आप नजदीकी शॉपकीप से कैश ले सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर वर्चुअल एटीएम कैसे काम करता है।

क्या है वर्चुअल एटीएम

चंढ़ीगढ़ बेस्ड फिनटेक कंपनी वर्चुअल एटीएम सिस्टम पेश किया है। यह एक कार्डलेस और हार्डवेयर लेस कैश निकालने की सर्विस है। इसमें एटीएम कार्ड और पिन की जरूरत नहीं होती है।

कैसे वर्चुअल एटीएम से निकाले पैसे

वर्चुअल एटीएम से पैसे निकालने के लिए स्मार्टफोन जरूरी है। साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट की जरूरत होती है। फिर आपको ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से कैश निकालने की रिक्वेस्ट डालनी होगी। इसमें जरूरी है कि मोबाइल बैंकिंग ऐप फोन नंबर के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

ये भी पढ़ें– Google Chrome देश के लिए खतरा! सरकार ने जारी की गंभीर चेतावनी

ओटीपी से हो जाएगा काम

इसके बाद बैंक जनरेटेड ओटीपी रिक्वेस्ट डालनी होगी। इसके बाद आपको PayMart शॉप पर ओटीपी दिखाना होगा। इस तरह से आप शॉपकीपर से कैश कलेक्ट कर पाएंगे। आपको मोबाइल बैंकिंग ऐप वर्चुअल पेटीएम Paymart की शॉपकीपर लिस्ट दिखाएगा, जिसमें नाम, लोकेशन, फोन नंबर दर्ज होगा। इसमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

कौन वर्चुअल एटीएम कर पाएगा इस्तेमाल

वर्चुअल एटीएम ने आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और Karur बैंक के साथ साझेदारी की है। मौजूदा वक्त में वर्चुअल एटीएम सेलेक्टेड लोकेशन चंढ़ीगढ़, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई में मौजूद है। जिसे मार्च तक पूरे देश में रोलआउट कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी कई अन्य बैंकों के साथ संपर्क में है।

ये भी पढ़ें– PM सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे करें अप्लाई?, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस

कितने पैसे निकाल सकते हैं?

वर्चुअल एटीएम से कम से कम 100 और ज्यादा से ज्यादा 2,000 निकाल सकते हैं। इसकी मंथली लिमिट 10 हजार रुपये है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top