All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

पहले ही दिन फुल हुआ यह IPO, 84 रुपये है दाम, अभी से 53 रुपये का ‘फायदा’

IPO

एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ शुक्रवार 16 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। पहले ही दिन एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ फुल हो गया है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन 9 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Esconet Technologies IPO) को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से 63 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 फरवरी तक खुला है। 

ये भी पढ़ें– Paytm Payments Bank को मिली राहत! RBI ने 15 दिन का और समय दिया

135 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर

एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Esconet Technologies IPO) का प्राइस बैंड 80 से 84 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 53 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 84 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज के शेयर 137 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 63 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 21 फरवरी 2024 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 23 फरवरी 2024 को लिस्ट होंगे। 

ये भी पढ़ें– LIC Aadhar Shila Plan: महिलाओं के लिए बेहतरीन है LIC की यह प्लान, इसमें मिलता है मोटा पैसा

9 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का आईपीओ

एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Esconet Technologies IPO) पहले ही दिन 9.21 गुना सब्सक्राइब हो गया है। सब्सक्रिप्शन का यह डेटा खबर लिखे जाने के समय तक का है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 15.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 5.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 1.26 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top