All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm Payments Bank को मिली राहत! RBI ने 15 दिन का और समय दिया

paytm

Paytm Payments Bank Relaxation: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा एक्शन लेते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने की रोक लगाई थी.

Paytm Payments Bank News: आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहक खातों में जमा, क्रेडिट लेनदेन और टॉप-अप रोकने की अंतिम तारीख 15 मार्च करते हुए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से साझेदार बैंकों के पास जमा ग्राहकों की राशि की निर्बाध निकासी की सुविधा देने को कहा है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट व फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें–: Paytm फास्‍टैग यूजर 32 बैंकों से बनवा सकते हैं FASTag, रोड टोल‍िंग अथॉर‍िटी की एडवाइजरी

आरबीआई गवर्नर ने राहत से किया था इनकार

हालांकि, कोई भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड ग्राहकों के खातों में किसी भी समय वापस जमा किया जा सकता है. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा था कि निर्देश लगातार निरंतर गैर-अनुपालन के बाद दिए गए. इससे पहले आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गयी कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार किया था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय पीपीबीएल के कामकाज के व्यापक मूल्यांकन और ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है.

आरबीआई ने FAQ जारी किया

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े सवालों पर FAQ जारी किया है. जिसमें कहा गया कि 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में कोई डिपॉजिट नहीं होगा. आरबीआई ने ग्राहकों को पेटीएम बैंक वॉलेट बंद करने की सलाह दी है. बैंक ने कहा कि पेटीएम बैंक ग्राहकों को पैसे निकालने में मदद करे.

आरबीआई ने कहा कि ग्राहक पेटीएम बैंक खाते में रिफंड, कैशबैक 15 मार्च के बाद भी ले सकेंगे. पेटीएम बैंक में सैलरी अकाउंट तो 15 मार्च से पहले विकल्प खोजें. सरकारी स्कीम के फायदे 15 मार्च के बाद पेटीएम बैंक से नहीं ले सकेंगे. 15 मार्च के बाद बिजली बिल, दूसरे अन्य बिल की भी पेमेंट नहीं कर पाएंगे. लोन किश्त, OTT सब्सक्रिप्शन भी 15 मार्च के बाद पेटीएम बैंक से नहीं होगा. पेटीएम बैंक वॉलेट से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें–  टैक्‍स बचाने के लिए चुनना है पुराना रिजीम, तो भरना पड़ेगा खास फॉर्म, वरना नहीं मिलेगी एक रुपये की छूट

एनएचएआई से भी लगा है झटका

इसके अलावा एनएचएआई ने भी पेटीएम को बड़ा झटका दिया है. सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टोल संग्रहण इकाई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को परेशानी से बचने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अलावा 32 अधिकृत बैंकों से ‘फास्टैग’ सेवाएं लेने की सलाह दी है.

आईएचएमसीएल ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा अपना ‘फास्टैग’ 32 अधिकृत बैंकों से खरीदें. इन 32 अधिकृत बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं.

पेटीएम के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पेटीएम के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की और कई दस्तावेज जमा किए हैं. पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत फिनटेक कंपनी में आरबीआई द्वारा चिह्नित कथित अनियमितताओं की औपचारिक जांच शुरू करने का निर्णय लेने से पहले दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें–  UPI से गलत जगह पैसा ट्रांसफर हो गया है? परेशान न हों, जानें वापस पाने का तरीका

पेटीएम ने कहा कि कंपनी और उसकी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिकारियों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से जानकारी, दस्तावेज उपलब्ध करा रही है. उसकी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पैसा बाहर भेजने का काम नहीं करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top