All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC Aadhar Shila Plan: महिलाओं के लिए बेहतरीन है LIC की यह प्लान, इसमें मिलता है मोटा पैसा

lic

LIC Aadhar Shila Plan: एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी महिलाओं के लिए एक बेहतरीन प्लान है. इसमें मोटे पैसे के साथ सेक्योरिटी फीचर्स काफी अच्छे हैं.

LIC Aadhar Shila Plan For Women: महिलाओं के लिए फाइनेंशियल इंक्लूजन और सेक्योरिटी को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आधार शिला योजना लाई है. यह बीमा पॉलिसी महिलाओं की खास जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार की गई है, जो सेक्योरिटी और सेविंग बेनिफिट्स से लैस है. आइए, इस योजना के फीचर्स के बारे में जानते हैं:

ये भी पढ़ें–: Paytm फास्‍टैग यूजर 32 बैंकों से बनवा सकते हैं FASTag, रोड टोल‍िंग अथॉर‍िटी की एडवाइजरी

महिलाओं के लिए स्पेशल

आधार शिला प्लान आज की दुनिया में फाइनेंशियल फ्रीडम और सेक्योरिटी की आवश्यकता को पहचानते हुए खासकरके महिलाओं के लिए तैयार की गई है. यह अपने परिवार की भलाई में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करना और उन्हें फाइनेंशियल स्थिरता के साथ इंपॉवर बनाना है.

बीमा राशि और प्रीमियम

यह प्लान पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु पर एकमुश्त बेनिफिट्स प्रदान करती है. इस प्लान के तहत बीमा राशि न्यूनतम 75,000 रुपये से अधिकतम 3,00,000 रुपये, उसके अनुसार प्रीमियम देय होगा. प्रीमियम किफायती हैं और पॉलिसीधारक की सुविधा के मुताबिक, सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक पेमेंट किया जा सकता है.’

ये भी पढ़ें–  UPI से गलत जगह पैसा ट्रांसफर हो गया है? परेशान न हों, जानें वापस पाने का तरीका

मैच्योरिटी बेनिफिट्स

पॉलिसी अवधि तक जीवित रहने पर, पॉलिसीधारक मैच्योरिटी बेनिफिट्स प्राप्त करने का हकदार है, जिसमें वफादारी अतिरिक्त, यदि कोई हो, के साथ बीमा राशि भी शामिल है. ये बेनिफिट्स पॉलिसीधारक को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करते हैं और इसका इस्तेमाल बच्चों की शिक्षा, विवाह या रिटायरमेंट प्लान जैसे अलग-अलग जीवन टार्गेट्स को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.

लोन फैसिलिटी

आधार शिला प्लान में लोन की सुविधा भी मिलती है, जो पॉलिसीधारकों को जरूरत के समय पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के अगेंस्ट फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाती है. यह सुविधा पॉलिसी होल्डर्स को लिक्विडिटी और फ्लैक्जिबिलिटी प्रदान करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पैसे मिल जाए.

डेथ बेनिफिट्स

पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में, नामांकित व्यक्ति को डेथ बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसमें किसी भी अर्जित बोनस के साथ बीमा राशि भी शामिल होती है. यह सुनिश्चित करता है कि परिवार की फाइनेंशियल जरूरतों का ध्यान रखा जाए, जिससे उन्हें चुनौतीपूर्ण समय के दौरान स्थिरता और सहायता मिले.

टैक्स बेनिफिट्स

आधार शिला प्लान के लिए पेमेंट किए गए प्रीमियम के लिए पॉलिसी होल्डर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट्स ले सकते हैं. इसके अलावा, पॉलिसी के तहत प्राप्त मैच्योरिटी बेनिफिट्स और डेथ बेनिफिट्स भी इनकम टैक्स एक्ट की धारा 10(10D) के तहत टैक्स-फ्री हैं, जो इसे टैक्स-एफिशिएंट इन्वेस्टमेंट माध्यम बनाता है.

ये भी पढ़ें–  टैक्‍स बचाने के लिए चुनना है पुराना रिजीम, तो भरना पड़ेगा खास फॉर्म, वरना नहीं मिलेगी एक रुपये की छूट

सिंपल डॉक्यूमेंटेशन

आधार शिला प्लान के लिए न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता होती है, जिसमें आधार कार्ड प्राथमिक पहचान डॉक्यूमेंट के रूप में कार्य करता है. यह आवेदन प्रासेस को सरल बनाता है, जिससे महिलाओं के लिए बिना किसी परेशानी के अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को सेक्योर्ड करना सुविधाजनक हो जाता है.

पॉलिसी टेन्योर की फ्लैक्जिबिलिटी

पॉलिसी होल्डर्स के पास 10 से 20 वर्ष तक के ऑप्शंस के साथ, अपनी जरूरतों के अनुसार पॉलिसी टेन्योर चुनने की सुविधा है. यह महिलाओं को अधिकतम बेनिफिट्स और कवरेज सुनिश्चित करते हुए पॉलिसी अवधि को उनके फाइनेंशियल टार्गेट्स और दायित्वों को पूरा करने में मदद करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top