All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

Sandeshkhali Row: संदेशखाली में फिर भड़की हिंसा, स्थानीय लोगों ने शाहजहां शेख की संपत्ति में लगाई आग

बंगाल के संदेशखाली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को गुस्साए स्थानीय लोगों ने इलाके में जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप में फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के भाई सिराजुद्दीन शेख के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा राज्य पुलिस ने प्रदेश भाजपा की महिला शाखा के एक दल को संदेशखाली की ओर जाने से रोका गया और भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी को हिरासत में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें–: ‎Petrol Diesel Prices : बिहार में तीसरे दिन भी तेल सस्‍ता, 56 पैसे घटा पेट्रोल का दाम, देखें यूपी का रेट

पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह एक बार फिर विरोध प्रदर्शन हुआ। गुस्साए स्थानीय लोगों ने इलाके में महिलाओं के यौन शोषण और जबरन जमीन हड़पने के आरोपी टीएमसी नेताओं की संपत्तियों में आग लगा दी।

शाहजहां शेख के भाई की संपत्तियों को जलाया

लाठियों से लैस होकर प्रदर्शनकारियों ने संदेशखाली के बेलमाजुर इलाके में एक मछली पकड़ने के यार्ड के पास छप्पर वाली संरचनाओं को आग लगा दी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके भाई सिराज के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।

ये भी पढ़ें– 34 साल की मेहनत, 2 कर्मचारी से शुरुआत, अब 67500 करोड़ का कारोबार, बाप-दादा से कुछ नहीं मिला, खुद बनाया मुकद्दर

प्रदर्शनकारियों को काबू कर रही पुलिस

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “पुलिस ने सालों तक कुछ नहीं किया है। यही कारण है कि हम अपनी जमीन और सम्मान वापस पाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं।” बाद में पुलिस इलाके में दाखिल हुई और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन उस क्षेत्र के संदेशखाली के कुछ हिस्सों में आगजनी के एक दिन बाद हुआ है।

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक और SBI से हाथ मिलाने की तैयारी में पेटीएम, जानिए क्यों?

टीएमसी नेताओं के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग 

इसके अलावा, कई और इलाकों में लोग टीएमसी नेताओं के खिलाफ सड़क पर उतर आए। वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम संदेशखाली के दौरे पर जाएगी, जहां वह जमीनी हालात का निरीक्षण करेगी। इसके अलावा, प्रदेश भाजपा की महिला शाखा का एक दल भी संदेशखाली के दौरे पर जाएगा तथा पीड़ितों से बातचीत करेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top