All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Dolphin EV: BYD ने घरेलू मार्केट में लॉन्च की डॉल्फिन ईवी हैचबैक, भारत में भी होगी एंट्री; जानिए बैटरी पैक और कीमत

इलेक्ट्रिक कार के अपडेटेड वर्जन की कीमत में पिछले वर्जन की तुलना में 14.6 फीसदी की कमी की गई है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की शुरूआत BYD की कम कीमत वाली प्लग-इन हाइब्रिड सेडान के लॉन्च के तुरंत बाद हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि Dolphin EV को BYD ने हाल ही में भारत में ट्रेडमार्क कराया है।

ये भी पढ़ें– Elon Musk ने किया खुलासा, अब Gmail को देंगे टक्कर, जल्द आ रहा Xmail

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी BYD ने कुछ दिन पहले डॉल्फिन ईवी के लिए एक ट्रेडमार्क कराया था, जो भारत में लॉन्च होने पर ब्रांड के लाइनअप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन होगा। लेकिन अब इस हैचबैक ईवी को कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस ईवी को 99,800 युआन (11.64 लाख लगभग) में लॉन्च किया गया है। आइए इस ईवी के बारे में जान लेते हैं।

कीमत में हुई कटौती

ये भी पढ़ें– PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

इलेक्ट्रिक कार के अपडेटेड वर्जन की कीमत में पिछले वर्जन की तुलना में 14.6 फीसदी की कमी की गई है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की शुरूआत BYD की कम कीमत वाली प्लग-इन हाइब्रिड सेडान के लॉन्च के तुरंत बाद हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि Dolphin EV को BYD ने हाल ही में भारत में ट्रेडमार्क कराया है। उम्मीद है कि ये ईवी बहुत सस्ती कीमत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर सकती है।

बैटरी पैक और रेंज

ग्लोबल लेवल पर BYD डॉल्फिन दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एक 60.4 kWh बैटरी पैक वाला मॉडल शामिल है जो एक बार चार्ज करने पर 427 किमी की रेंज प्रदान करता है और एक 44.9 kWh बैटरी पैक संचालित मॉडल जो एक बार चार्ज करने पर 340 किमी की रेंज प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें–  Gold Silver Price Today: सोने – चांदी की कीमत में आई मामूली गिरावट, जानें क्या है आपके शहर का ताजा रेट

निर्माता ने कहा है कि डॉल्फिन ईवी के लिए अपनी एलएफपी ब्लेड बैटरी का उपयोग कर रहा है। डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी पैक को 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 29 मिनट लगते हैं।

ये भी पढ़ें–Income Tax: करदाताओं को 1 लाख रुपये तक का टैक्स बकाया भरने से मिली राहत, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

टॉप स्पीड और राइडिंग मोड

इस ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर प्रदान की गई है जो 201 bhp की पावर और 290 Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। इसमें चार राइडिंग मोड मिलते हैं जो कि स्पोर्ट, नॉर्मल, इकोनॉमी और स्नो हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top