All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Modi Mann Ki Baat: मोदी के मन की बात का 110वां एपिसोड आज, महिला दिवस पर कही ये बात

मन की बात 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है. मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर द्वारा किया जाता है

PM Modi Mann Ki baat: प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 फरवरी) को रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 110वां एपिसोड को सुबह 11 बजे संबोधित किया. ये साल 2024 का दूसरा मन की बात कार्यक्रम था. मोदी ने कहा कि कुछ दिनों बाद 8 मार्च को हम महिला दिवस मनाएंगे. ये खास दिन देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का मौका है.’महान कवि भरतियार जी ने कहा है कि दुनिया तभी समृद्ध होगी जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंपीएम मोदी ने वाराणसी को दी 13 हजार करोड़ रुपए की सौगात, कहा- ‘छोटे किसानों और उद्यमियों का हूं दूत’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ साल पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी. लेकिन आज ये संभव हो रहा है. हर गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा है, हर किसी की जुबान पर ‘नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी’ है। हर कोई इन्हीं के बारे में बात कर रहा है.’

वन्यजीवों को लेकर क्या बोले PM मोदी?

मोदी ने कहा, ‘कुछ दिनों बाद, 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस है. इस दिन को वन्यजीवों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस साल डिजिटल इनोवेशन किया गया है. विश्व वन्यजीव दिवस की थीम में सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.’

मोदी ने कहा, ‘उत्तराखंड के रूड़की में, भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहयोग से ‘रोटर प्रिसिजन ग्रुप्स’ ने एक ड्रोन विकसित किया है जो केन नदी में मगरमच्छों को ट्रैक करने में मदद कर रहा है.’

ये भी पढ़ें– बांग्‍लादेश से भारत में घुसे, पुलिस की नाक के नीचे ‘टेंट सिटी’ बसाकर बनाया काला साम्राज्‍य, राज खुला तो सब सन्‍न

फिल्म उद्योग को लेकर क्या बोले?

मोदी ने कहा, ‘मैं देश के प्रभावशाली लोगों से भी अपील करूंगा, चाहे वे खेल जगत से हों, फिल्म उद्योग से हों, साहित्य से हों, अन्य पेशेवर हों, या हमारे इंस्टाग्राम और यूट्यूब प्रभावित करने वाले. उन्हें भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए और हमारे पहली बार मतदाताओं को प्रेरित करना चाहिए. यह देश में आम चुनावों का समय है, पहले की तरह, संभवतः मार्च के महीने में आदर्श आचार संहिता लागू की जाएगी.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top