All for Joomla All for Webmasters
धर्म

कब है विजया एकादशी? इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा, खुश होकर बरसाएंगे विशेष आशीर्वाद

vishnu

Vijaya Ekadashi 2024 Kab Hai: विजय एकादशी तिथि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान और स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. उसके बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें–: MahaShivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन घर लाएं ये चीजें, जीवन में बनी रहेगी बरकत और शुभता

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में एकादशी तिथि विशेष महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है. प्रत्येक माह एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने का विधान है. साथ ही इस दिन व्रत करने का भी विधान बताया गया है. साल में कई एकादशी का व्रत रखा जाता है. हर एकादशी के व्रत की मान्यता अलग-अलग होती है, लेकिन एकादशी की तिथि जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होती है. प्रत्येक महीने शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में एकादशी का व्रत रखा जाता है. फागुन माह की एकादशी तिथि 6 मार्च दिन बुधवार को है. जिसे विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है तो चलिए इस रिपोर्ट में आज जानते हैं एकादशी की शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

ये भी पढ़ें–: Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2024: संकष्टी चतुर्थी पर इन मंत्रों का करें जाप, प्राप्त होगी गणेश जी की कृपा

अयोध्या के ज्योतिषी नीरज भारद्वाज बताते हैं कि फागुन माह की एकादशी तिथि 6 मार्च को है. सुबह 6:30 से एकादशी तिथि प्रारंभ हो रहा है जो 7 मार्च सुबह 4:13 पर समाप्त होगा. ऐसी स्थिति में विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस दिन पूजा पाठ करने से जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है.

भगवान विष्णु की चालीसा का पाठ
विजय एकादशी तिथि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान और स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए. उसके बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए. एक साफ चौकी पर पीला या लाल वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए. उसके बाद पीले रंग का फल, फूल आदि विशेष सामग्री भगवान विष्णु को अर्पित करनी चाहिए. दीपक जलाकर भगवान विष्णु की चालीसा का पाठ करना चाहिए. भगवान विष्णु को खीर और मिठाई का भोग लगाना चाहिए. उसके बाद पूरे दिन अगर संभव हो तो विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से सुख समृद्धि का वास होता है और भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं.

ये भी पढ़ें–:Falgun Month 2024: फाल्गुन माह में भूलकर भी न करें ये कार्य, वरना जीवन में मिलेंगे अशुभ परिणाम

ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।

विजय एकादशी के दिन भगवान विष्णु के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जप करने से भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं. अपनी कृपा हमेशा व्यक्ति के ऊपर बनाए रहते हैं.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top