All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान रेडियो स्टेशन से लड़ेंगी आजादी की लड़ाई, रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर

‘Ae Watan Mere Watan’ Trailer: सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो बेहद धमाकेदार है. ‘ए वतन मेरे वतन’ के ट्रेलर ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें–: ‘सलमान खान ने मुझे गालियां…’ मशहूर प्रोड्यूसर की पत्नी का खुलासा, भाईजान को लेकर सालों बाद खोला ये राज

नई दिल्ली. सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है, जो भारत की आजादी की लड़ाई के एक बड़े अहम अध्याय की कहानी बयां करती है. इस फिल्म का आज धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ में सारा अली खान एक स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में नजर आने वाली हैं जो देश की आजादी की खातिर अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं डरती हैं.

फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर रिलीज होते साथ ही छा गया है. देशभक्ति की भावना से भरी इस थ्रिलर-ड्रामा फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फारूकी ने लिखी है. सारा अली खान की इस फिल्म में इमरान हाशमी की स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस भी है. सारा के साथ ही इस फिल्म में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’ नील और आनंद तिवारी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें–: Aamir Khan: 8 साल बाद क्रिसमस पर आमिर खान करेंगे ‘कमबैक’, ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर दिया अपडेट

ये भी पढ़ें–: Akshay Kumar-Tiger Shroff ‘Bade Miyan’: इवेंट में हुई मार-धाड़, लोगों ने फेंके जूते-चप्पल

देश की आजादी में युवाओं के योगदान की कहानी है फिल्म
इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को आजादी से पहले के दौर में वापस ले जाता है, और हमें बंबई की 22 साल की एक कॉलेज-गर्ल, उषा (जिसका किरदार सारा अली खान ने निभाया है) नजर आती हैं, जो भारत को आजादी दिलाने में मदद करने की अपनी कोशिश में गुपचुप तरीके से एक रेडियो स्टेशन चलाती है. धीरे-धीरे यही रेडियो स्टेशन भारत छोड़ो आंदोलन की आग को हवा देने वाला सबसे बड़ा जरिया बन जाता है. फिल्म के ट्रेलर में उनके किरदार के माध्यम से भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान देश के युवाओं की दिलेरी, उनके बलिदान और कठिनाइयों का सामना करने की उनकी काबिलियत को उजागर किया गया है.

इस दिन होगी रिलीज
‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी और तमिल, तेलुगु, मलयालम एवं कन्नड़ में डबिंग के साथ प्रीमियर के लिए तैयार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top