All for Joomla All for Webmasters
टेक

आसानी से कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड, बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

टेक डेस्क. बीते कुछ सालों में वॉट्सऐप ने कई बेहतरीन फीचर लॉन्च किए है। इससे वॉट्सऐप यूजर फ्रेंडली हुआ है। इसमें टेक्स्ट मैसेज के साथ वीडियो, ऑडियो और इमेज भी शेयर करते है। इसके अलावा इसके ऑडियो और वीडियो कॉल के फीचर इसे और खास बनाते है। अब वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग भी किया जा सकता है। यह एंड्राइड और आईफोन दोनों में काम करता है। आज हम आपको वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने की प्रोसेस बताएंगे।

ये भी पढ़ें:– YouTube पर 1 मिलियन व्यूज पर कितनी होती है कमाई, आज ही जान लें वीडियो का गणित

एंड्राइड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग ऐसे एक्टिवेट करें

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Call Recorder: Cube ACR ऐप डाउनलोड करें
  • अब वॉट्सऐप में जाएं और किसी को कॉल करें।
  • कॉल के दौरान, आपको Cube Call का एक विडजेट दिखाई देगा। अगर इसका आइकॉन न दिखे तो Cube Call ऐप खोले और फिर वॉइस कॉल के लिए Force VoIP Call के ऑप्शन सिलेक्ट करें।

इसके बाद यह ऐप आपके वॉट्सऐप वॉइस कॉल रिकॉर्ड कर लेगा और  इसे आपके फोन में सेव कर देगा।

ये भी पढ़ें:– WhatsApp पर आया नया फीचर, अब तस्वीर को कर सकेंगे स्टीकर में कन्वर्ट; वो भी आसानी से

आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग ऐसे एक्टिवेट करें

  • सबसे पहले अपने मैक में QuikTime ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपने आईफोन को मैक से कनेक्ट करें और फिर ऐप खोले।
  • फिर File ऑप्शन पर जाएं और New Audio Recording का ऑप्शन चुनें।
  • अब आईफोन को रिकॉर्डिंग डिवाइस के तौर पर चुनें।
  • QuikTime ऐप पर दिख रहे रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपने फोन से वॉट्सऐप कॉल पर क्लिक ऐसे में एड यूजर आइकन पर क्लिक करें।
  • अब आप किसी को भी कॉल कर कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है।
  • इसके बाद यह कॉल रिकॉर्ड होकर आपके डिवाइस में सेव हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:– Vodafone-Idea यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी फ्री में ये नई सुविधा!

इस बात को बिल्कुल न भुलें

आपको बता दें कि अगर आप बिना बताए कॉल रिकॉर्डिंग करते है तो किसी के निजता के अधिकार का उल्लंघन हो सकता है। दरअसल छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट ने बीते साल एक मामले की सुनवाई करते हुए इसे अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया था। ऐसे में अगर आप कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो जिससे बात कर रहे है उसकी इजाजत जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top