All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

जन औषधि केंद्र शुरू करने के लिए चाहते हैं बिना गारंटी लोन, ये है पूरी प्रक्रिया

Jan Aushadhi: सरकार ने क्रेडिट असिस्टेंट प्रोग्राम के लिए एक वेबसाइट की शुरुआत की है. जिसके जरिए जन औषधि केंद्र के छोटे संचालकों को बिना किसी गारंटी के सिडबी से कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें– IRCTC Refunds: रिफंड के लिए नहीं करना पड़ेगा हफ्ते भर का इंतजार, IRCTC के जरिए 1 घंटे के अंदर मिलेगा पैसा वापस

Credit Assistance Program: केंद्रीय स्वास्थ्य और रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी है कि जन औषधि केंद्रों (Jan Aushadhi Kendras) के संचालकों के लिए सिडबी (SIDBI) की क्रेडिट असिस्टेंट प्रोग्राम इस नेटवर्क को आगे बढ़ाने और मजबूती देने में मददगार साबित होगी. मांडविया ने क्रेडिट असिस्टेंट प्रोग्राम (Credit Assistance Program) के लिए एक समर्पित वेबसाइट की शुरुआत की है. जिसके जरिए जन औषधि केंद्र के छोटे संचालकों को बिना किसी गारंटी के सिडबी से कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा. यह योजना सीजीटीएमएसई के तहत कवर होती है, इसलिए लोन के लिए गारंटी नहीं देनी होगी.

बता दें कि जनऔषधि योजना देश में पॉपुलर है और इसके जरिए सरकारी दवा की दुकान खोलने के लिए सरकार मदद करती है. जेनेरिक दवाओं की बिक्री पर सरकार की ओर से क​मीशन और इंसेंटिव दोनों का प्रावधान है. इसके जरिए अपने शहर या कस्बे में रहकर 20 से 25 हजार महीना इनकम की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें– ISRO में नौकरी पाने का शानदार मौका, 81000 से अधिक पाएं सैलरी

लोन के लिए क्या जरूरी

  • आपके द्वारा जन औषधि केंद्र खोलने का आवेदन फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो आफ इंडिया ;kuh PMBI द्वारा मंजूर होना चाहिए.
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • दुकान खोलने के लिए लोकेशन, जिसे वहां रह रहे कम सेक म 2 लोग वेरिफाई करेंगे.
  • पहले आपने किसी बैंक के साथ डिफाल्ट न किया हो.
  • प्रोजक्ट कास्ट का 20 फीसदी प्रमोटर को खुद के पास दिखाना होगा.
  • जिसके बाद आपको वेबसाइट https://jak-prayaasloans.sidbi.in/home पा जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म मेल पर भी आएगा.
  • आपको कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म पर पूरी डिटेल देनी होगी. हर जरूरी जानकारी देकर बताना होगा कि टर्म लोन चाहिए या वर्किंग कैपिटल.
  • जरूरी डॉक्युमेंट के साथ अथॉरिटी से जारी ड्रग लाइसेंस की कॉपी भी अपलोड करनी होगी. सैंक्शन का प्रूफ अपलोड करना होगा.
  • केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • प्रमोटर की ओर से प्रोजेक्ट कास्ट का 20 फीसदी अमाउंट खुद के पास दिखाना होगा. 
  • जिसके बाद हर जरूरी पड़ताल के बाद सिडबी की ओर से फाइनल सैंक्शन होगा, जिसे जरूरी फीस चुकाने के बाद आपको ओके करना करना होगा.
  • फाइनल सैंक्शन देखने के लिए आपको अपना आवेदन लगातार ट्रैक करना होगा.
  • इसके तहत 4 लाख रुपये तक टर्म लोन ​आसानी से लिया जा सकता है. कुछ खास परिस्थिति में यह अमाउंट ज्यादा हो सकता है.

ये भी पढ़ें– NHAI ने Paytm FASTag यूजर्स को फिर चेताया, 15 मार्च से पहले नहीं किया ये काम तो हो जाएगी बड़ी दिक्कत

सिडबी  से छोटे कारोबारियों को मदद

मनसुख मांडविया ने कहा कि सिडबी की इस योजना से जन औषधि केंद्र के संचालकों को कारोबार शुरू करने या उसका विस्तार करने में मदद मिलेगी. चाहे वर्किंग कैपिटल हो या टर्म लोन, ऐसे कर्ज पर गारंटी सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) की तरफ से मुहैया कराया जा रहा है. सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक देशभर में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है. इस साल जनवरी तक देशभर में लगभग 10,624 जन औषधि केंद्रों का संचालन हो रहा था.

इन जन औषधि केंद्रों के जरिये लगभग 1,965 जेनेरिक दवाएं और 293 सर्जिकल उत्पाद सस्ती दरों पर बेचे जाते हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में इन केंद्रों के जरिये 1,235.95 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई थी, जिससे नागरिकों को लगभग 7,416 करोड़ रुपये की बचत हुई.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top