All for Joomla All for Webmasters
वित्त

1 अप्रैल से विदेशी ETF में नया निवेश रोकेंगे म्यूचुअल फंड्स, जानिए- क्या है वजह?

विदेशी ETF में निवेश करने वाली प्लान्स में इफ्लो रुकने से, निवेशक अस्थायी रूप से अपने पोर्टफोलियो में एक ग्लोबल एलीमेंट जोड़ने में असक्षम हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Post Office की ये स्‍कीम गारंटीड डबल करेगी आपका पैसा, सिर्फ 1000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने असेट मैनेजर्स को 1 अप्रैल से विदेशी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करने वाली योजनाओं में निवेश रोकने का निर्देश दिया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि SEBI का यह कदम ओवरऑल इंडस्ट्री के 1 अरब डॉलर (21 मार्च, 2024 सीमा लगभग 8,311 करोड़ रुपये) को पार करने के बाद आया है.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने फंड हाउसों को एक सर्कुलर जारी कर उन्हें 1 अप्रैल, 2024 से विदेशी ETF में निवेश करने वाले फंडों की मेंबरशिप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश दिया है.

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय ETF के अलावा विदेशी सेक्योरिटीज में निवेश करने वाले फंडों की मेंबरशिप रेगुलेटरी से अगले संचार तक जारी रह सकती है.

विदेशी ईटीएफ स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार किए जाने वाले निवेश फंड हैं जो मुख्य रूप से स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटी या उनके संयोजन जैसी संपत्ति रखते हैं, लेकिन विदेशी बाजारों पर आधारित होते हैं.

ये भी पढ़ें– क्या डिजिटल गोल्ड से भी ले सकते हैं गोल्ड लोन, गहने गिरवी रखने की नहीं जरूरत?

यह नया स्टेप 2022 के अंत में लगाए गए एक समान प्रतिबंध की प्रतिध्वनि है जब ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स ने महत्वपूर्ण सुधारों का अनुभव किया, जिससे भारतीय फंड हाउसों को इंडस्ट्री के लिए 7 बिलियन डॉलर की सीमा के भीतर विदेशी शेयरों में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया.

हालांकि, ग्लोबल मार्केट्स में, खासकरके संयुक्त राज्य अमेरिका में हालिया उछाल ने, यूएस-केंद्रित फंडों को अच्छा रिटर्न देते हुए देखा है. विशेष रूप से, वैल्यू रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, मिराए एसेट NYSE FANG+ETF FoF ग्लोबल कैटेगरी में टॉप परफॉर्मर के रूप में उभरा, जिसने 2023 में 79% रिटर्न दिया.

विदेशी ईटीएफ में निवेश करने वाली योजनाओं में प्रवाह रुकने से, निवेशक अस्थायी रूप से अपने पोर्टफोलियो में एक अंतरराष्ट्रीय तत्व जोड़ने में असमर्थ हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Emergency Fund: अचानक से पड़ सकती है पैसों की जरूरत, क्या आपने तैयार किया है इमरजेंसी फंड?

यह कदम निवेश रणनीतियों में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो विदेशी बाजारों में निवेश, डायवर्सिफाइड और संभावित रूप से उच्च रिटर्न चाहते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top