All for Joomla All for Webmasters
वित्त

NFO Open Today: खुल गया पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड का NFO, बुढ़ापे का रखेगा ध्यान, न्यूनतम निवेश राशि 5000 रु

PGIM India Retirement Fund NFO: पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड लॉन्च किया है, जो एक ओपन-एंडेड रिटायरमेंट सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है जिसमें पांच साल या रिटायरमेंट की आयु तक (जो भी पहले हो) लॉक-इन रहेगा।

ये भी पढ़ें– Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना में कब तक कर सकते हैं निवेश, इतने साल बाद पैसा आना हो जाता है शुरू

यानी जो अवधि लागू होगी, उससे पहले आप पैसा नहीं निकाल सकेंगे। लॉक-इन पीरियड तब भी लागू होगा, जब कोई निवेशक पांच साल की अनिवार्य लॉक-इन अवधि या रिटायरमेंट की आयु, जो भी पहले हो, से पहले पीजीआईएम इंडिया रिटायरमेंट फंड से पैसा निकालकर पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड की ही किसी अन्य स्कीम में उसे निवेश करे। इस स्कीम का नया फंड ऑफर या एनएफओ 26 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 9 अप्रैल को बंद हो जाएगा।

रिटायरमेंट का रखेगी ध्यान

इस स्कीम का इंवेस्टमेंट मकसद इक्विटी, इक्विटी-रिलेटेड इक्विपमेंट, REIT और InvITs और निश्चित आय वाली सिक्योरिटीज में निवेश करके निवेशकों को उनके रिटायरमेंट लक्ष्यों के लिहाज से पैसा कमाने में मदद करना है।

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bonds: एसजीबी 2016 सीरीज II की रिडेम्पशन डेट और प्राइस घोषित, पैसा हो गया डबल

कम से कम कितना निवेश है जरूरी

स्कीम में न्यूनतम एप्लिकेशन राशि 5,000 रुपये है। उसके बाद 1 रुपये की गुणा में निवेश किया जा सकता है। मिनिमम एडिशनल अमाउंट 1,000 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये की गुणा में निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में एग्जिट लोड (तय अवधि से पहले पैसा निकालने पर लगने वाला चार्ज) जीरो होगा।

किस सेगमेंट में कितना होगा निवेश

इस स्कीम में इक्विटी और इक्विटी-रिलेटेड इक्विपमेंट्स में 75-100% निवेश किया जाएगा। वहीं डेब्ट सिक्योरिटीज और करेंसी मार्केट इक्विपमेंट में 0-25% निवेश किया जाएगा, जिसमें कैश, ट्राई-पार्टी रेपो और इक्विवेलेंट शामिल हैं। वहीं 10% तक पैसा REITs और InVITs में लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Gratuity Rules: 4 साल से ज्‍यादा लेकिन 5 साल से कम है नौकरी की अवधि, तो क्‍या कर्मचारी को मिलेगी ग्रेच्‍युटी?

क्या होता है एनएफओ

न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) किसी म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा पेश किए गए किसी भी नए फंड के लिए फर्स्ट सब्सक्रिप्शन ऑफरिंग को कहते हैं। ये किसी शेयर की लिस्टिंग से पहले लाए गए उसके आईपीओ जैसा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top