All for Joomla All for Webmasters
समाचार

5G Speed: भारत की लंबी छलांग! रैकिंग में दिग्गज देश छूटे पीछे

internet_connectivity

भारत में करीब एक साल पहले 5G नेटवर्क को रोलआउट किया गया था। उस वक्त मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैकिंग बेहद खराब थी। लेकिन अब एक साल बाद हालात बदल चुके हैं। भारत आज के वक्त में दुनिया के टॉप 15 देशों की लिस्ट में शामिल हो चुका है, जहां सबसे तेज स्पीड 5G नेटवर्क ऑफर किया जा रहा है। भारत में जियो और एटरटेल की ओर से हाई स्पीड 5G नेटवर्क ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– कंपनी के आउटलेट से खरीदे गए जूतों पर भी मिल सकता है रिफंड, इस तरह पेश कर सकते हैं अपना दावा

अपलोडिंग स्पीड में भारत रहा अव्वल

नेटवर्क टेस्टिंग और एनालिस्ट फर्म Ookla की रिपोर्ट की मानें, तो साल 2024 की चौथी तिमाही में भारत की 5G डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में 14वां स्थान था। इस दौरान स्पीड करीब 301.86 Mbps थी, जबकि मीडियन अपलोडिंग स्पीड 18.93 mbps रही है।

सबसे तेज 5G डाउनलोडिंग स्पीड वाले देश

यूएई – 654 mbps

कतर – 516 mbps

साउथ कोरिया – 485 mbsp

मलेशिया – 451 mbps

ब्राजील – 449 mbps

डोमिनिकन रिपब्लिक – 403 mbps

बहरीन – 375 mbps

कुवैत -369 mbps

मकाउ – 338 mbps

सिंगापुर – 329 mbps

सऊदी अरब – 323 mbps

न्यूजीलैंड – 316 mbps

बुलगारिया – 306 mbps

भारत – 301 mbps

भारत 5G रोलआउटवाला स बसे तेज देश

भारत दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से 5G रोलआउट करने वाला देश है। भारत में दिसंबर 2023 के आखिरी तक कीहब 400 हजार 5G बेस स्टेशन थे, जिसमें जनवरी 2023 के मुकाबले में 7.7 गुना का इजाफा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें– RBI Monetary Policy: इस बार भी पॉलिसी रेट्स में बदलाव की उम्मीद नहीं, एक्सपर्ट्स की राय

साल 2023 की चौथी तिमाही में 5G मीडियन डाउनलोडिंग स्पीड 301.86 mbps थी, जो कि 4G स्पीड के मुकाबले में 18 गुना फास्ट है। वही 5G अपलोडिंग स्पीड 16.05 mbps दर्ज की गई है, जो कि 4G के मुकाबले 5 गुना फास्ट है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top