All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सालभर पहले था 17,000 करोड़ का मालिक, अब नेट वर्थ हुई जीरो, इस भारतीय का पीछा नहीं छोड़ रहीं मुसीबतें!

Byju Raveendran

नई दिल्‍ली. एडटेक कंपनी बायजू के सीईओ बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) भारी संकट में घिरे हैं. पिछले एक साल में उन्‍हें कई झटके लगे हैं. एक साल पहले उनकी नेट वर्थ 17545 करोड़ रुपये (2.1 अरब डॉलर) थी, वह अब गिरकर जीरो हो गई है. यह खुलासा फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स 2024 (Forbes Billionaire List 2024) में हुआ है. फोर्ब्‍स की इस लिस्‍ट में से पिछले साल की लिस्ट के मुकाबले सिर्फ 4 लोग ही इससे बाहर हुए हैं. इनमें से एक बायजू रविंद्रन हैं. एक साल से जारी संकट के बाद ब्लैकरॉक ने भी कंपनी बायजू की वैल्युएशन 22 अरब डॉलर से घटकर 1 अरब डॉलर कर दी. इसी कारण बायजू रविंद्रन को तगड़ा झटका लगा है और उनकी नेट वर्थ शून्य कर दी गई है.

ये भी पढ़ें–जरूरतमंदों के लिए वरदान है ये सरकारी स्कीम, महज 20 रुपये में हो जाता है जीवन बीमा, मिलता है 2 लाख का कवर

बायजू की मुश्किलें इतनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं कि स्टार्टअप अपने कर्मचारियों को वक्त पर सैलरी भी नहीं दे पा रहा है. Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने लगातार दूसरे महीने कर्मचारियों की सैलरी रोकी है. कंपनी ने कहा है कि राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाई गई राशि को जारी करने के लिए फिलहाल NCLT से हरी झंडी का इंतजार है, जिससे वेतन जारी करने में दिक्कत आ रही है.

2011 में की थी बायजू की स्‍थापना
बायजू की स्थापना रविंद्रन ने साल 2011 में हुई थी. उनका यह स्टार्टअप बहुत तेजी से आगे बढ़ा और 2022 में 22 अरब डॉलर की बड़ी वैल्युएशन हासिल कर ली. कंपनी ने अमेरिका में भी कदम रखे. मगर, इसके बाद लगातार कंपनी को झटके पर झटके लगते रहे. बायजू रविंद्रन और कंपनी के कुछ निवेशकों में छिड़े विवाद ने कंपनी की लंका लगा दी. अब हालत यह है कि बायजू जनवरी, 2024 से ही समय पर अपने कर्मचारियों को समय से सैलरी नहीं दे पा रहा है.

ये भी पढ़ें–नहीं थम रही सोने और चांदी में तेजी, आज भी बना नया रिकॉर्ड, ये 5 फैक्टर्स हैं वजह

हजारों कर्मचारियों की हुई छंटनी
खस्ता हालत की वजह से Byju’s में पिछले 12 महीनों में हजारों कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है. स्टार्टअप एक ओर वेंचर कैपिटल में कमी और दूसरी ओर ऑनलाइन एजुकेशन सर्विसेज की धीमी मांग के दोहरे झटके से जूझ रहा है. बायजू का शुद्ध घाटा एक अरब डॉलर बताया गया है. यह भारत की सबसे ज्यादा घाटे वाली कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है. कंपनी के खराब प्रदर्शन का ठीकरा बायजू रविंद्रन के सिर पर ही फोड़ा गया है. पिछले महीने बड़े शेयरहोल्डर्स ने बायजू रविंद्रन को सीईओ के पद से हटाने के लिए वोट किया था. हालांकि, यह मामला कोर्ट में फंसा हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top