All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

15 दिन में 29 तो सालभर में दिया 265% रिटर्न, इस शेयर में तूफानी तेजी देख ब्रोकरेज ने बढा दिया टार्गेट प्राइस

Zomato Share Price- मार्च 2024 तिमाही (Q4FY24) में जोमैटो का कुल राजस्व सालाना आधार पर 54 फीसदी बढकर 3,170 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें– निवेशकों को खूब भाया वित्‍त वर्ष का पहला IPO, पैसा लगाने का आज है आखिरी दिन

नई दिल्‍ली. देश के सबसे बड़े फूड डिलिवरी एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बेहतर कमाई की उम्मीदों के दम पर कमजोर बाजार में भी इंट्राडे ट्रेड के दौरान जोमैटो का शेयर 191.80 रुपये (Zomato Share Price) के 52-वीक हाई लेवल पर पहुंच गया. पिछले 15 दिनों में ही इस शेयर की कीमत में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले एक साल में जोमैटो शेयर ने निवेशकों को 265 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है. इस मल्‍टीबैगर शेयर के टार्गेट प्राइस को भी ब्रोकरेज हाउस एलारा कैपिटल ने बढा दिया है.

मार्च 2024 तिमाही (Q4FY24) में जोमैटो का कुल राजस्व सालाना आधार पर 54 फीसदी बढकर 3,170 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. एनालिस्ट को उम्मीद है कि फूड डिलिवरी सेगमेंट में मार्जिन एक्सपैंसन के कारण एबिटा मार्जिन (ebitda margin) से पहले कुल कमाई 2.0 फीसदी तक बढ़ जाएगी. ब्रोकरेज फर्म CLSA का अनुमान है कि जोमैटो का फूड के लिए कंसोलिडेटेड एबिटा मार्जिन धीरे-धीरे 5 फीसदी से 6 फीसदी के मीडियम टर्म गाइडेंस में बढ़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें–RBI MPC Meet 2024 Update: UPI के जरिये भी कर पाएंगे कैश डिपॉजिट, आरबीआई जल्द शुरू करेगा यह सर्विस

एलारा कैपिटल ने बढाया टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल (Elara Capital) ने जोमैटो शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन इस स्‍टॉक का टार्गेट प्राइस बढा दिया है. पहले ब्रोकरेज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 181 रुपये तय किया था जिसे अब बढ़ाकर 227 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म को सकल ऑर्डर मूल्य में जोमैटो के फूड डिलीवरी सेगमेंट में 19 फीसदी सालाना और Blinkit में 80 फीसदी सालाना ग्रोथ की उम्मीद है. एलारा कैपिटल ने अपने तिमाही पूर्वावलोकन में फूड डिलीवरी में सालाना आधार पर 35.8 फीसदी, ब्लिंकिट के लिए 84.8 फीसदी और हाइपरप्योर (Hyperpure) में 80 फीसदी राजस्‍व वृद्धि की उम्‍मीद है.

सालभर में 265 फीसदी रिटर्न
पिछले एक साल का आंकड़ा देखा जाए तो जोमैटो का शेयर 265 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है.

ये भी पढ़ें–सस्ता हो गया है सोना और चांदी! रिकॉर्ड तेजी के बाद आज मुनाफावसूली, चेक करें आज का भाव

1 साल पहले जोमैटो शेयर कीमत 51.70 रुपये थी जो 5 अप्रैल 2024 को NSE पर 190.80 रुपये पर पहुंच गई. साल 2024 में जोमैटो शेयर की कीमत में 55 फीसदी उछाल आया है. छह महीने में इस शेयर ने 82 फीसदी रिटर्न दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top