All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Bharti Hexacom IPO: 94 रु पहुंचा भारती हेक्साकॉन का GMP, फटाफट चेक करें आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं, ये है तरीका

IPO

Bharti Hexacom IPO: आईपीओ के बाद भारती हेक्साकॉम ने शेयर अलॉट कर दिए हैं। जिन निवेशकों ने इसके आईपीओ इश्यू के लिए आवेदन किया था, वे अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के IPO को सभी कैटेगरियों के निवेशकों से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है।

ये भी पढ़ें – Buzzing IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस लाएगी 5000 करोड़ का आपीओ, SEBI ने दी मंजूरी, फुल डिटेल

इस इश्यू के लिए बोली 3 अप्रैल को शुरू हुई और 5 अप्रैल को बंद हुई। अब भारती हेक्साकॉम के शेयर की लिस्टिंग शुक्रवार 12 अप्रैल को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई पर होगी। कंपनी 10 अप्रैल को आईपीओ में असफल बोली लगाने वाले को रिफंड देना शुरू करेगी और उसी दिन एलिजिबल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा करेगी। आगे चेक करें शेयर का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) कितना चल रहा है।

आईपीओ वॉच के अनुसार आज भारती हेक्साकॉम आईपीओ जीएमपी, या ग्रे मार्केट प्रीमियम 94 रु प्रति शेयर है। इससे पता चलता है कि भारती हेक्साकॉम के शेयर ग्रे मार्केट में आईपीओ प्राइस से 94 रु अधिक पर हैं।

ये भी पढ़ें – BSE के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, एम-कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार

कैसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

इस लिंक पर आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए पांच लिंक में से किसी एक को चुनें

“IPO” सेक्शन में ड्रॉप-डाउन मेनू से भारती हेक्साकॉम लिमिटेड को चुनें

तीन ऑप्शनों में से कोई एक चुनें – एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन

चुने गए ऑप्शन के अनुसार डिटेल दर्ज करें

ये भी पढ़ें – Stocks in News: आज Tata Motors, Axis Bank, REC, Bajaj Finance सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

कैप्चा दर्ज करें और ‘सबमिट’ ऑप्शन पर क्लिक करें

भारती हेक्साकॉम आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top