All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PAN Aadhaar Link: सभी को जरूरी नहीं है पैन-आधार लिंक करना, जानिए क्या हैं नियम

pan-aadhaar

PAN Aadhaar Link: आधार कार्ड की ही तरह पैन कार्ड भी अहम दस्तावेजों में से एक है। पैन कार्ड का इस्तेमाल तमाम वित्तीय लेनदेन और टैक्स से जुड़ी चीजों में होता है। यही वजह है कि देश में करोड़ों लोगों के पास पैन कार्ड है। खासतौर पर बिजनेस करने वाले और नौकरीपेशा लोगों के पास पैन कार्ड जरूर होता है। पैन कार्ड को आधार से लिंक करना बेहद जरूरी होता है। लेकिन कुछ लोगों को लिंक कराना कोई जरूरी नहीं है। इस बारे में कुछ नियम भी बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें–SBI ATM PIN: नए डेबिट कार्ड में पिन कैसे सेट करते हैं? जानें 4 तरीके और स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

वहीं पिछले कुछ सालों से पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार की तरफ से कई बार डेडलाइन दी गईं। इसकी डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है। पैन कार्ड को लेकर कई तरह की जानकारी सरकार की तरफ से दी जाती है। जिसमें इसके गलत इस्तेमाल की भी बात होती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि किन लोगों को पैन और आधार लिंक करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें–जरूरतमंदों के लिए संकटमोचक है ये सरकारी स्‍कीम, सिर्फ ₹20 सालाना खर्च पर देती है 2 लाख का कवर

कौन नहीं कर सकता है पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक?

बता दें कि कुछ लोगों को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की जरूरत नहीं है। इनमें 80 साल के उम्र से ज्यादा वाले लोग शामिल है। इसके अलावा आयकर अधिनियम के अनुसार अनिवासी (non-residents) या फिर जिनके पास भारत की नागरिकता नहीं है। उन्हें भी पैन कार्ड को लिंक करने की जरूरत नहीं है। वहीं असम, जम्मू और कश्मीर और मेघालय राज्यों के निवासियों को भी पैन आधार लिंक कराने की छूट मिली हुई है। यानी इन्हें भी लिंक कराने की जरूरत नहीं है। दरअसल जिन लोगों ने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है। उनका पैन कार्ड डिएक्टिवेट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें–Repo rate: होम लोन पर क्या होने वाला है? घर खरीदारों के लिए क्यों है अच्छी खबर, रियल एस्टेट को RBI से ये उम्मीद

पैन-आधार लिंक नहीं कराने पर इन सुविधाओं से हो जाएंगे बाहर

जिन लोगों ने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया। वो इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल कर सकते हैं। इसके साथ ही बैंक से जुड़े ट्रांजेक्शन भी नहीं कर पाएंगे। तमाम सरकारी योजनाओं का फायदा भी नहीं उठा पाएंगे। इसकी वजह ये है कि अजकल हर चीज की केवाईसी बेहद जरूरी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top