All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 3 आईपीओ, नोट कर लें प्राइस बैंड

ipo

Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास मौका आने वाला है. दरअसल, 8 अप्रैल से शुरू हो रहे हफ्ते में एसएमई सेगमेंट में 3 नए आईपीएओ खुलेंगे.

नई दिल्‍ली. साल 2024 में आईपीओ (IPO) मार्केट पूरी गुलजार है. साल 2024 में अब तक कई आईपीओ मार्केट में दस्‍तक दे चुके हैं. इनमें से कुछ इश्‍यू ने निवेशकों को खूब कमाई कराई है तो कुछ में पैसा लगाने वालों को घाटा हुआ है. 8 मार्च से शुरू हो रहे सप्‍ताह में भी तीन आईपीओ (IPO Next IPO) में पैसा लगाने का मौका आपको मिलेगा. इसलिए आपको अभी से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर लेना चाहिए. इस हफ्ते एयरटेल ग्रुप की कंपनी भारती हेक्साकॉम भारत हेक्साकॉम के आईपीओ की मेनबोर्ड पर लिस्टिंग होगी. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए क्लोज हो चुका है. आइए जानते हैं कि नए सप्ताह में कौन-कौन से इश्यू आएंगे.

8 अप्रैल से शुरू हो रहे हफ्ते में एसएमई सेगमेंट में 3 नए आईपीएओ खुलेंगे. तीर्थ गोपीकॉन कंपनी, डीसीजी केबल्स एंड वायर्स और ग्रीनहाइटेक वेंचर्स का आईपीओ लॉन्च होगा. ये तीनों कंपनियां आईपीओ के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये जुटाएंगी.

ये भी पढ़ें– IREDA Share: अभी और चढ़ेगा? एनर्जी सेक्‍टर का शेयर बना रॉकेट, पांच दिन में लगाई 30% की छलांग!

Teerth Gopicon IPO
अहमदाबाद स्थित इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को अपने आईपीओ के लिए कीमत 111 रुपये प्रति शेयर तय की. कंपनी का आईपीओ 8 अप्रैल को खुलेगा और 10 अप्रैल को बंद होगा. कंपनी की एसएमई पब्लिक इश्यू के जरिए 44.40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर लिस्ट होंगे.

ये भी पढ़ें– 15 दिन में 29 तो सालभर में दिया 265% रिटर्न, इस शेयर में तूफानी तेजी देख ब्रोकरेज ने बढा दिया टार्गेट प्राइस

DCG Cables and Wires IPO
कॉपर के केबल और वायर की निर्माता डीसीजी केबल्स एंड वायर्स का एसएमई आईपीओ 8 अप्रैल को खुल कर 10 अप्रैल को बंद होगा. आईपीओ की कीमत 100 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ पूरी तरह से 39.9 लाख शेयरों की फ्रेश इक्विटी बिक्री है. आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें– Bharti Hexacom का आईपीओ 30 गुना भरा, 2024 के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले 10 इश्यू

Greenhitech Ventures Limited IPO.
ग्रीनहिटेक वेंचर्स का आईपीओ 12 अप्रैल को खुल कर 16 अप्रैल को बंद होगा. कंपनी ने 50 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह एसएमई आईपीओ पूरी तरह से 12.6 लाख शेयरों का एक फ्रेश इक्विटी इश्यू है. कंपनी की इस इश्यू के जरिए लगभग 6.3 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top