All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI WhatsApp Banking: बैंक बैलेंस जानना हो या लोन डीटेल्‍स चाहिए, सब मिलेगा व्‍हाट्सऐप पर..ऐसे एक्टिवेट करें सर्विस

SBI

अगर आप स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India- SBI) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है. आप एसबीआई की व्‍हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस (SBI WhatsApp Banking) का इस्‍तेमाल करके तमाम जानकारियों को WhatsApp के जरिए भी प्राप्‍त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– SBI WhatsApp Banking: बैंक बैलेंस जानना हो या लोन डीटेल्‍स चाहिए, सब मिलेगा व्‍हाट्सऐप पर..ऐसे एक्टिवेट करें सर्विस

बैंक की ओर से ये सेवा काफी समय से अपने ग्राहकों को दी जा रही है, हालांकि तमाम कस्‍टमर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि व्‍हाट्सऐप पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिल सकती हैं और WhatsApp Banking Service का फायदा लेने के लिए आपको क्‍या करना होगा.

जानें व्‍हाट्सऐप बैंकिंग के जरिए मिलती हैं कौन सी सर्विस

अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

मिनी स्‍टेटमेंट (10 ट्रांजैक्‍शन तक)

अकाउंट स्‍टेटमेंट (250 ट्रांजैक्‍शन तक)

अन्य स्टेटमेंट सर्विसेज (होम लोन और एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट)

पेंशन स्लिप सर्विस

लोन से जुड़ी जानकारी (होम लोन, कार लोन, गोल्‍ड लोन और एजुकेशन लोन) – FAQ और ब्याज दरें

डिपॉजिट स्‍कीम की जानकारी (सेविंग्स अकाउंट, रेकरिंग डिपॉजिट, टर्म डिपॉजिट- फीचर्स और ब्याज दरें)

NRI सर्विसेज (NRI अकाउंट, NRO अकाउंट) – फीचर्स और ब्याज दरें

इंस्टा अकाउंट खोलना (टीचर्स/एलिजिबिलिटी, रिक्वायरमेंट और FAQ)

कॉन्टैक्ट/ग्रीवेंस रिड्रेसल हेल्पलाइन

प्री-अप्रूव्ड लोन (पर्सनल लोन, कार लोन, टू-व्हीलर लोन)

ये भी पढ़ें– 1700 रुपये रोजाना में राजधानी से सफर, फाइव स्‍टार में रुकें और करें वैष्‍णो देवी के दर्शन, साइट सीन भी शामिल

डिजिटल बैंकिंग इन्‍फॉर्मेशन

प्रोमोशनल ऑफर

बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड करें

हॉलीडे कैलेंडर

डेबिट कार्ड के इस्‍तेमाल की जानकारी

खोए/चोरी हुए कार्ड की जानकारी

निकटतम एटीएम/ब्रांच लोकेटर

कैसे एक्टिवेट करें WhatsApp Banking Service

SBI में आपका जो भी नंबर रजिस्‍टर्ड है, उस नंबर से ‘WAREG अकाउंट नंबर’ लिखकर +917208933148 पर भेज दें. उदाहरण के लिए, अगर आपका अकाउंट नंबर 123456789 है, तो आप WAREG 123456789 लिखकर एक एसएमएस +917208933148 पर भेजेंगे. रजिस्‍ट्रेशन होने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा. मैसेज से जब रजिस्‍ट्रेशन कन्‍फर्म हो जाए, उसके बाद आप अपने व्‍हाट्सऐप नंबर से 9022690226 पर ‘Hi’ लिखकर भेजें. इसके बाद बैंक की ओर से व्‍हाट्सऐप पर 3 ऑप्‍शंस भेजे जाएंगे- Get Balance, Get Mini Statement और Other Services. आप अपनी जरूरत के मुताबिक विकल्‍प चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Godrej Properties ने तीन दिन के भीतर बेचे 3,000 करोड़ के घर, शेयरों ने पकड़ी तूफानी रफ्तार

इसके अलावा दूसरा तरीका ये है कि आप इस  SBI Whatsapp banking  लिंक पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर का भी इस्‍तेमाल करके क्यूआर स्कैन करें. इसके बाद +919022690226 पर ‘Hi’ लिखकर भेजें और चैट-बॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top