All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Tata Motors, Axis Bank, REC, Bajaj Finance सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 9 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, Axis Bank, UCO Bank, J&K Bank, NTPC, REC, RBL Bank, Makemytrip, Bajaj Finance, HG Infra Engineering, Sadbhav Engineering, Jana Small Finance Bank, South Indian Bank, Dilip Buildcon, Shilpa Medicare जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंBSE के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, एम-कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार

Tata Motors

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की रिटेल बिक्री वित्त वर्ष 2024 में 22 फीसदी की ग्रोथ के साथ 4,31,733 यूनिट रही है. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की होलसेल बिक्री वित्‍त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 25 फीसदी बढ़कर 4,01,303 यूनिट हो गई. चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की होलसेल बिक्री 1,10,190 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16 फीसदी अधिक है. 

Axis Bank

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेन कैपिटल निजी क्षेत्र के लेंडर एक्सिस बैंक से पूरी तरह बाहर निकलने के लिए तैयार है, क्योंकि अमेरिकी निजी इक्विटी प्रमुख अपनी शेष हिस्सेदारी को कम करना चाहता है और लगभग 430 मिलियन डॉलर का एक नया ब्लॉक सौदा शुरू करना चाहता है. इसके लिए ऑफर प्राइस रेंज 1071 रुपये से 1076.05 रुपये प्रति शेयर हो सकता है.

ये भी पढ़ेंUpcoming IPO: पैसा रखें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 3 आईपीओ, नोट कर लें प्राइस बैंड

UCO Bank

यूको बैंक ने वित्त वर्ष 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कुल कारोबार 4.50 लाख करोड़ रुपये होने की सूचना दी है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.62 फीसदी बढ़ रहा है. कुल एडवांस 15.92 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया है और डिपॉजिट 5.53 फीसदी बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये रहा है. 

J&K Bank

जम्मू एंड कश्मीर बैंक (जेएंडके) ने वित्त वर्ष 2023-24 में डिपॉजिट और एडवांस में डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज की है. जेएंडके बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में उसका कुल कारोबार 12 फीसदी बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये रहा. कुल डिपॉजिट 10.44 फीसदी बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये और ग्रॉस एडवांस 12.67 फीसदी की ग्रोथ के साथ 97,072 करोड़ रुपये रहा. 

ये भी पढ़ेंIREDA Share: अभी और चढ़ेगा? एनर्जी सेक्‍टर का शेयर बना रॉकेट, पांच दिन में लगाई 30% की छलांग!

REC

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान रिकॉर्ड 3.59 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है.। यह सालाना आधार पर 33.66 फीसदी अधिक है. कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2022-23 में 2.68 लाख करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया था. कुल 3.59 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में से 1.36 लाख करोड़ रुपये नवीकरणीय एनर्जी सेक्‍टर के लिए मंजूर किये गए. यह इससे पिछले साल में हरित परियोजनाओं के लिए मंजूर 21,371 करोड़ रुपये के कर्ज से अधिक है. 

RBL Bank

विदेशी निवेशक सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 255.4 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर निजी क्षेत्र के लेंडर आरबीएल बैंक में 66.97 लाख इक्विटी शेयर (कुल भुगतान इक्विटी के 1.11 फीसदी के बराबर) खरीदे हैं, जिनकी राशि 171.04 करोड़ रुपये है. इस डील में कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट विक्रेता था.

Bajaj Finance

वित्तीय सेवा समूह बजाज फिनसर्व लिमिटेड की सहायक कंपनी बजाज फाइनेंस ने ज्यादातर अवधि की एफडी पर ब्याज दर में 0.60 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी के बयान के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 25 से 35 महीने की अवधि के लिए एफडी पर 0.60 फीसदी और 18 से 24 महीने की अवधि की जमा पर 0.40 फीसदी बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 3 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हैं. वरिष्ठ नागिरक डिजिटल रूप से 42 महीने की अवधि के लिए खोली गई एफडी पर 8.85 फीसदी तक और गैर-वरिष्ठ नागरिक 8.6 फीसदी तक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top