All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Constipation: सुबह उठते ही पेट साफ करने में मदद करेंगे 8 फूड, आज ही से डेली डाइट में करें शामिल

कब्ज एक ऐसी समस्या है जिससे बहुत से लोग बहुत परेशान रहते हैं, जिसकी वजह से सुबह में मल त्यागते समय बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसका असर आपके काम और दिनचर्या पर भी पड़ता है. आइए आज जानते हैं कि किन चीजों को खाने से पेट साफ रहता है.

सुबह उठते ही पेट साफ होना एक सबसे अच्छी आदतों में से एक है. इससे आपका दिन अच्छा शुरू होता है और आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस करते हैं. मगर आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसा हो पाना कुछ लोगों के लिए बहुत मुश्किल होता है. कब्ज एक ऐसी समस्या है जिससे बहुत से लोग बहुत परेशान रहते हैं, जिसकी वजह से सुबह में मल त्यागते समय बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसका असर आपके काम और दिनचर्या पर भी पड़ता है. कब्ज की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ सुपरफुड्स को डेली लाइफ में शामिल करना सबसे कारगर विकल्पों में से एक है. आइए आज के इस लेख में जानते हैं कि किन चीजों को खाने से पेट साफ रखने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें– Insomnia: क्या करवटें बदलने में निकल जाती है आपकी रात, तो सुकून की नींद के लिए रोज करना होगा यह एक काम

1. काली बीन्स

काली बीन्स फाइबर का अच्छा स्रोत हैं. फाइबर आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और कब्ज को रोकता है.

2. ओटमील

ओटमील भी फाइबर का अच्छा स्रोत है. यह आपके पेट को भरने में मदद करता है और आपको लंबे समय तक एनर्जेटिक महसूस करता है.

3. दही

दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. प्रोबायोटिक्स अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो आपके पाचन तंत्र में रहते हैं और भोजन को पचाने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें– कोलन कैंसर का कारण बन सकता है मुंह में मौजूद ये बैक्टीरिया, ताजा स्टडी में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा

4. अंजीर

अंजीर में फाइबर और पोटेशियम होता है. फाइबर आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और पोटेशियम आपके मल को नरम करने में मदद करता है.

5. शकरकंद

शकरकंद में फाइबर और विटामिन ए होता है. फाइबर आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और विटामिन ए आपके मल को नरम करने में मदद करता है.

6. आलूबुखारा

आलूबुखारा में फाइबर और सोर्बिटोल होता है. फाइबर आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और सोर्बिटोल आपके मल को नरम करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें– Liver Damage: लिवर को सड़ा सकती हैं आपकी ये आदतें, देर होने से पहले कर लें इनमें सुधार

7. सेब

सेब में फाइबर और पेक्टिन होता है. फाइबर आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और पेक्टिन आपके मल को नरम करने में मदद करता है.

8. चिया सीड्स

चिया सीड्स में फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है. फाइबर आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और ओमेगा-3 फैटी एसिड आपके मल को नरम करने में मदद करता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top