All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Paytm, IndusInd Bank, Axis Bank, SJVN सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Paytm, IndusInd Bank, Axis Bank, SJVN, Maruti Suzuki, Natco Pharma, Exide Industries, Godrej Properties, Lupin, Aditya Birla Fashion and Retail, RattanIndia Power, Gland Pharma, Edelweiss Financial Services, Shyam Metalics and Energy, Shivalik Rasayan जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – Voltas Share: एक साल में 20 लाख AC बेच दी टाटा की ये कंपनी, आज शेयर ने भी मचाया धमाल!

Paytm

मुश्किलों में घिरी भुगतान कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है. चावला ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सख्त कार्रवाई का सामना कर रही है. कंपनी ने कहा कि चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए इस्तीफा दिया है. उन्हें 26 जून को कामकाजी घंटों के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो. 

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक की प्रमोटर इकाई इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने एक ज्‍वॉइंट वेंचर बनाने के लिए इनवेस्को इंडिया एसेट मैनेजमेंट के साथ एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. आईआईएचएल इनवेस्को इंडिया एसेट मैनेजमेंट में 60 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगा, जबकि इनवेस्को लिमिटेड नवगठित ज्‍वॉइंट वेंचर में 40 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखेगा. IIHL और इनवेस्को दोनों को प्रायोजक का दर्जा प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें – Bharti Hexacom IPO: 94 रु पहुंचा भारती हेक्साकॉन का GMP, फटाफट चेक करें आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं, ये है तरीका

Axis Bank

निजी इक्विटी निवेशक बेन कैपिटल ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिए एक्सिस बैंक में 1.08 फीसदी हिस्सेदारी 3574 करोड़ रुपये में बेची. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, नोर्गेस बैंक, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई, सोसायटी जनरल, ब्लैकस्टोन, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने इन सौदों में एक्सिस बैंक के शेयर खरीदे. 

SJVN

सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड ने एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद के लिए सुशील शर्मा के नाम की सिफारिश की है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि शर्मा 1 अगस्त, 2020 से एसजेवीएन में निदेशक (परियोजना) के रूप में कार्यरत हैं. बयान के मुताबिक, सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने कठोर चयन प्रक्रिया के बाद एसजेवीएन के सीएमडी पद के लिए विभिन्न क्षेत्रों के नौ उम्मीदवारों में से सुशील शर्मा के नाम की सिफारिश की है. 

ये भी पढ़ें – Buzzing IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस लाएगी 5000 करोड़ का आपीओ, SEBI ने दी मंजूरी, फुल डिटेल

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी मानेसर सुविधा की उत्पादन क्षमता में एक लाख इकाई प्रति वर्ष का विस्तार किया है. मोटर वाहन प्रमुख ने हरियाणा के मानेसर में कार्यरत तीन विनिर्माण संयंत्रों में से मौजूदा प्लांट-ए में एक वाहन ‘असेंबली लाइन’ जोड़ी है. कंपनी का लक्ष्य अगले सात-आठ साल में अपनी क्षमता को करीब दोगुना करके 40 लाख वाहन सालाना करना है.

Exide Industries

ऑटोमोटिव बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज ने सोलर एनर्जी के उत्पादन और आपूर्ति के लिए क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस द्वारा प्रचारित और निगमित एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) क्लीन मैक्स अर्काडिया में 26 फीसदीत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है. एसपीवी के माध्यम से, कंपनी हरियाणा के बावल में अपने कारखाने में 14.85 मेगावाटपी की सौर क्षमता के लिए कैप्टिव उपभोक्ता के रूप में अर्हता प्राप्त करके दीर्घकालिक आधार पर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top