All for Joomla All for Webmasters
वित्त

FY2024-25 के लिए ADB ने भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर किया 7 फीसदी

FY2024-25 के लिए ADB ने भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान 7 फीसदी कर दिया है, जो मानसून के सामान्य रहने पर मुद्रास्फीति के दबाव में कमी और विनिर्माण व सेवा क्षेत्रों में निरंतर गति की वजह से संभव है.

India GDP Growth Rate: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत के लिए चालू FY2024-25 की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट का अनुमान बृहस्पतिवार को बढ़ाकर 7% कर दिया. इससे पहले उसने ग्रोथ रेट 6.7% रहने का अनुमान लगाया था.

ये भी पढ़ें:- Atal Pension Yojana: 60 से पहले ही हो जाए APY सब्‍सक्राइबर की मौत, तो जमा रकम का क्‍या होगा?

ADB के अनुसार, सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की निवेश और उपभोक्ता मांग से मजबूत ग्रोथ का मार्ग प्रशस्त होगा.

ADB ने ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’ के अप्रैल संस्करण में कहा कि भारत, एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र में ‘‘एक प्रमुख ग्रोथ इंजन’’ बना रहेगा.

FY2025-26 के लिए ADB ने भारत की ग्रोथ रेट 7.2% रहने का अनुमान लगाया है. FY2023-24 और FY2024-25 में नरमी के बावजूद ग्रोथ मजबूत रहेगी. हालांकि, FY2024-25 का ग्रोथ अनुमान 2022-23 FYके अनुमानित 7.6% से कम है.

ये भी पढ़ें– Post Office Scheme: ₹5 लाख बन जाएंगे ₹10 लाख… गजब की ये पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम, डबल कर देती है पैसा

मनीला स्थित बहुपक्षीय संस्थान ने पिछले साल दिसंबर में FY2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6.7% की ग्रोथ का अनुमान लगाया था.

इसमें कहा गया है कि FY2022-23 में मैन्युफैक्चरिंग व सेवाओं में मजबूत गति के साथ अर्थव्यवस्था में जोरदार ग्रोथ हुई. यह तेजी आगे भी जारी रहेगी. ग्रोथ मुख्य रूप से मजबूत निवेश और उपभोग मांग में सुधार से प्रेरित होगी. वैश्विक रुझानों के अनुरूप मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख जारी रहेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते कहा था कि मानसून के सामान्य रहने पर मुद्रास्फीति के दबाव में कमी और विनिर्माण व सेवा क्षेत्रों में निरंतर गति से चालू FY2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद की ग्रोथ रेट 7% रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें– आपको हर महीने कितना पैसा बचाना चाहिए? सैलरी 20 हजार है या एक लाख… फॉर्मूला आएगा यही काम!

भारत के लिए ADB के ‘कंट्री डायरेक्टर’ मियो ओका ने कहा कि वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारत अपनी मजबूत घरेलू मांग तथा सहायक नीतियों के बल पर सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

ADB की स्थापना 1966 में की गई. अत्यधिक गरीबी उन्मूलन के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए ADB एक समृद्ध, समावेशी, जुझारू व टिकाऊ एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ADB के 68 सदस्य देश हैं, जिनमें से 49 एशिया और प्रशांत क्षेत्र से हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top