All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office Scheme: ₹5 लाख बन जाएंगे ₹10 लाख… गजब की ये पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम, डबल कर देती है पैसा

post_office

अक्‍सर लोग ऐसी योजनाओं की तलाश में रहते हैं, जिससे उन्‍हें तगड़ा मुनाफा मिले और रिस्‍क भी नहीं हो. आज हम एक ऐसे ही स्‍कीम के बारे में बता रहे हैं, जो आपके निवेश को डबल कर देगी. वहीं सरकारी योजना होने के नाते, इसमें रिस्‍क भी नहीं है.

ये भी पढ़ें– LIC की ये स्‍कीम करेगी बेटी का फ्यूचर करेगी सिक्‍योर, 2 तरह से बचाएगी टैक्‍स, लोन फैसिलिटी और डेथ बेनिफिट्स भी शामिल

ये स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) से जुड़ी हुई है. पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना आपको गारंटीड रिटर्न देगी. 

डाकघर की इस योजना में मनी डबल होने की गारंटी है.  किसान विकास पात्र (KVP) योजना में अभी 7.5% की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है. किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश योजना है. इस योजना में आप एक तय अवधि के अंदर अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं. आप इस योजना में डाकघर या बड़े बैंकों के माध्‍यम से निवेश कर सकते हैं. 

कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल 

डाकघर की किसान विकास पात्र योजना (KVP) के तहत न्यूनतम निवेश 1000 रुपये कर सकते हैं. हालांकि अगर आप और अधिक निवेश करना चाहते हैं तो जितना चाहें पैसा लगा सकते हैं. सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से इस योजना में रिटर्न मिलता है. पिछले साल अप्रैल 2023 में इसकी ब्‍याज दरों को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत किया गया था. पहले इस योजना में पैसे डबल होने में 120 महीने लगते थे, लेकिन अब 115 महीने यानी 9 साल सात महीने में ही पैसा डबल हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें– Sukanya Samriddhi Yojana का ये नियम जानने के बाद करें निवेश, नहीं समझे तो बाद में हो सकता है पछतावा

5 लाख बनेगा 10 लाख रुपये 

अगर आप इस योजना में 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.5 फीसदी की दर से रिटर्न दिया जाएगा. कैलकुलेशन के मुताबिक, पैसा डबल होने में 115 महीने का इंतजार करना होगा. यानी 9 साल और 7 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा. वहीं अगर आप एकमुश्‍त 6 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो ये रकम इस अवधि में 12 लाख रुपये हो जाएगी. 

क्‍या खोल सकते हैं ज्‍वॉइंट अकाउंट 

अगर आप इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो सिंगल और ज्‍वॉइंट में किसान विकास पात्र खाता खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: DA हाइक के बाद सरकार ने इन छह भत्‍तों में भी क‍िया इजाफा, क‍िसमें क‍ितने रुपये बढ़े?

पोस्‍ट ऑफिस के इस स्‍कीम के तहत तीन लोग मिलकर ज्‍वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. हालांकि इस योजना के तहत नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य है. इस अकाउंट को 2 साल 6 महीने के बाद चाहें तो बंद भी कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top