शादी के सीजन में वैसे तो कई बिजनेस आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. लेकिन एक ऐसा बिजनेस भी है जो न सिर्फ शादी के सीजन में बल्कि पूरे साल आप पर पैसों की बरसात कर सकता है. हम बात कर रहे हैं वेडिंग कार्ड के बिजनेस की.
ये भी पढ़ें– किसान पूसा के साथ बीज उत्पादन में ‘पार्टनर’ बनें और डेढ़ गुना या इससे अधिक करें कमाई, जानें पूरा तरीका
नई दिल्ली. शादियों का सीजन चल रहा है और शादी में सबसे जरूरी चीजों में कोई एक चीज है तो वह है वेडिंग कार्ड्स. कार्ड कई तरह के होते हैं. सस्ते से सस्ते कार्ड पर भी 3-5 रुपये की सीधी बचत होती है. वहीं, कार्ड अगर महंगा हुआ तो बचत 15-20 रुपये तक पहुंच जाती है. ऐसे में अगर एक सीजन में ऑर्डर अच्छे मिल गए तो समझ लीजिए कि बिजनेस में किए गए सारे निवेश की वसूली हो जाएगी. भारत में एक छोटे स्तर की शादी में भी 500 लोग तो आते ही हैं. अगर हर कार्ड पर आपको 15 रुपये सीधे मुनाफा हो रहा है तो आपको केवल 1 शादी से 7500 रुपये का मुनाफा हो जाएगा.
कार्ड जितने महंगे होते जाएंगे मुनाफा उतना बढ़ता जाएगा. आप फिजिकल कार्ड ही नहीं डिजिटल कार्ड बेचकर भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं. शादी के कार्ड का बिजनेस करने में आपको बड़े निवेश की नहीं बल्कि अच्छी प्लानिंग की जरूरत होती है. आप एक कंप्यूटर सेटअप और प्रिटिंग मशीन के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. आप अपने बिजनेस की अच्छे से मार्केटिंग करते हैं तो आपको ज्यादा-से-ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे.
कहां से उठाए माल
आप दिल्ली के चावड़ी बाजार से अलग-अलग तरीके के खाली कार्ड उठा सकते हैं. थोक बाजार होने के कारण यहां बहुत कम कीमत पर आपको कार्ड मिल जाएंगे. आपकी इन्वेस्टमेंट जितनी कम होगी मुनाफा उतना ही बढ़ता चला जाएगा.
ये भी पढ़ें– इन चार सेक्टर में बढ़ा रिलायंस का दबदबा, 1 लाख करोड़ के पार मुनाफे वाली पहली कंपनी
नए-नए तरह के कार्ड बनाएं
कार्ड के डिजाइन में हर साल तरह-तरह के बदलाव होते हैं. आप इस बदलाव के साथ ही चलें और इंटरनेट की मदद से एक से बढ़कर एक कार्ड डिजाइन करें. बेहतर डिजाइन वाले कार्ड को और अधिक कीमत पर बेचकर अपना मुनाफा बढ़ा सकते हैं. आप ऑर्डर देने वाले से पूछकर भी उसके मनमुताबिक कस्टमाइज कार्ड बना सकते हैं. इससे आपकी बाजार में साख बढ़ेगी और आपको बड़े ऑर्डर मिलेंगे.
कमाई
कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसके माध्यम से आप कम लागत लगाकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आपको बता दें, एक सामान्य से कार्ड की कीमत 10 रुपए होती है. लेकिन जैसे-जैसे कार्ड की क्वालिटी और डिजाइन अच्छा होता जाता है वैसे-वैसे इसकी कीमत बढ़ती जाती है. यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है. हर शादी में कम से कम 500 से 1000 कार्ड जरूर छपते हैं. ऐसे में अगर आप 10 रुपए का भी एक कार्ड प्रिंट कर रहे हैं तो उसका पूरा खर्च निकालने के बाद भी आपको 3 से 5 रुपए तक एक कार्ड में आराम से बच जाता है. वहीं अगर कार्ड महंगा हुआ तो 1 कार्ड में यह बचत 10 से 15 रुपए तक की भी हो सकती है. ऐसे में इस शादियों के सीजन में आप इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी से पहले निकासी पर कितना मिलेगा पैसा, RBI ने तय की दर
केवल शादी ही नहीं
प्रिटिंग मशीन यह पूछकर कार्ड प्रेस नहीं करती है कि यह शादी के लिए है या नहीं. आप शादी के अलावा बर्थडे पार्टी, एनिवर्सिरी व किसी भी अन्य तरह के मौके पर लोगों को आमंत्रित करने के लिए कार्ड डिजाइन कर सकते हैं. भारत उत्सवों का देश है और यहां उत्सव कभी बंद नहीं होते हैं. ऐसे में आपकी कमाई पूरे साल चलती रहेगी.