All for Joomla All for Webmasters
समाचार

‘बयान और सबूत दिखाइए’, सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा कोर्ट ने CBI से क्या कहा

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में AAP नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत मिलती नहीं दिख रही है। आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई से जुड़े केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें– Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्म थपेड़ों से राहत, देश का बड़ा हिस्सा लू की चपेट में; आज बारिश पर क्‍या बोला IMD?

अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी हुई है। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 24 अप्रैल को खत्म हो रही थी। जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था। जिसके बाद राउज कोर्ट ने आप नेता की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

वहीं कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर भी सुनवाई थी। कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वो इस मामले में एक टेबल बनाकर बयान और सबूत दिखाए। शराब नीति मामले में सीबीआई से जुड़े केस में अभी चार्ज फ्रेम नहीं करने की मांग को लेकर एक अर्जी दाखिल की गई थी। इसपर अदालत ने सीबीआई से जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें– SEBI Regulations : सुव्यवस्थित पूंजी बाजार ही देश के आर्थिक विकास का आधार बनेगा

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इल मामले की सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील और उनके पक्ष के लोग जब सुनवाई खत्म हुई तब बाहर चले गए। इस बात से जज नाराज भी हो गए थे। इसपर जज ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘हमारी इजाजत के बिना आप कैसे चले गए, हमने तो कोर्ट से बाहर जाने के लिए नहीं कहा था। ऐसा बर्ताव हम पहली बार देख रहे हैं।’

आप नेता मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने शराब घोटाले में सिसोदिया को पकड़ा था। इसके बाद इसी मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 9 मार्च, 2023 को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। 

आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें– Budget 2024: आयुष्‍मान भारत के लाभार्थ‍ियों को बजट में म‍िलेगी खुशखबरी! सरकार कर सकती है यह ऐलान

अरविंद केजरीवाल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में किसी तरह के शराब घोटाले के आरोपों से इनकार करते आए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top