All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATM से पैसे निकालते वक्त जो पैसे गिनने की आवाज आती है, वो नोट की नहीं होती… फिर किसकी होती है?

ATM

जब भी आप ATM से पैसे निकालते हैं तो उससे पहले उसमें पैसे गिनने की आवाज़ आती है, जिसके बाद ATM से पैसे निकल जाते हैं. ऐसे में कई लोगों को लगता है कि वो आवाज पैसे गिनने की आ रही है. हालांकि ये सच नहीं है. तो चलिए इसके पीछे का सच जानते हैं.

ये भी पढ़ें:- PAN अब तक आधार से लिंक नहीं है? 31 मई तक जोड़ लें, वरना बड़ा नुकसान होने वाला है

एटीएम से आने वाली पैसे गिनने की आवाज कितनी सही?

एटीएम से जब पैसे निकालने के लिए पिनकोड डाला जाता है उस समय एक आवाज़ आती है. जो ऐसी लगती है जैसे पैसे गिने जा रहे हों. अमूमन कई लोगों को ये लगता है कि ये आवाज़ पैसे गिनने की ही आ रही है और मशीन पैसे ही गिन रही है, लेकिन बता दें कि एटीएम के अंदर आने वाली ये आवाज़ एटीएम के अंदर मोटरों और मशीनों के काम करने से आती है.

दरअसल इसके लिए कोई विशेष स्पीकर नहीं लगाया जाता, बल्कि जब एटीएम को डिज़ाइन किया जाता है उस समय ही उसका डिज़ाइन इस तरह से तैयार किया जाता है कि वो कृत्रिम रूप से इस तरह की आवाज़ निकाल सके.

ये भी पढ़ें:- Bank Holidays News: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

किसने किया एटीएम का अविष्कार

बता दें कि एटीएम का अविष्कार स्कॉटिश नागरिक जॉन शेफर्ड बैरन ने किया था. दरअसल साल 1965 में एक दिन बैरन पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचे लेकिन उस समय बैरन को एक मिनट की देरी हो गई जिसके कारण बैंक बंद हो गया. इसके बाद जॉन शेफर्ड बैरन ने सोचा कि क्यों न ऐसी मशीन बनाई जाए जिससे 24 घंटे पैसे निकाले जा सकें. इसके बाद जॉन शेफर्ड ने लगभग 2 साल तक मेहनत करके एक ऐसी मशीन का अविष्कार किया, जिसे आज हम एटीएम के नाम से जानते हैं.

ये भी पढ़ें:- रेलवे का नया आदेश, ट्रेन में पानी की दूसरी बोतल मांग सकेंगे, नहीं देना होगा अतिरिक्‍त शुल्‍क

दुनिया में नकदी निकालने वाला पहला एटीएम 27 जून 1967 को लंदन के बार्कलेज बैंक में लगाया गया था. बता दें कि इस एटीएम से पैसे निकालने वाले पहले व्यक्ति कॉमेडी अभिनेता रेग वर्नी थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top