All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATM मशीन के पास की गई एक गलती से हो जाएंगे कंगाल, भयंकर स्कैम चल रहा है

ATM

ATM Scam: लोगों को फंसाने के स्कैमर्स तरह-तरह की चाल चलते हैं. ऐसा ही कुछ हाल में एक महिला के साथ हुआ, जिन्हें स्कैमर्स ने ATM के फ्रॉड में फंसा लिया. मामला इस महीने की शुरुआत का है. पीड़ित महिला दिल्ली के मयूर विहार इलाके की रहने वाली हैं. पीड़िता ATM से पैसे निकालने गई थी. 

ये भी पढ़ें– क्या है e-challan Scam, जानें इससे बचने का तरीका

इस दौरान उनका कार्ड ATM में फंस गया. इसके बाद पीड़िता ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, तो उनके साथ स्कैम हो गया. स्कैमर्स ने उनके साथ 21 हजार रुपये की लूट की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे स्कैमर्स लोगों के साथ खेल कर रहे हैं. 

क्या हैं पूरा मामला? 

ये घटना इस महीने की शुरुआत की है. पीड़िता ATM से पैसे निकालने के लिए पहुंची थी, लेकिन उनका कार्ड ATM में फंस गया. चूंकि उस ATM में कोई गार्ड नहीं था. पीड़िता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी में बताया कि उन्हें ATM की दीवार पर एक नंबर मिला. 

ATM के बाहर मौजूद एक शख्स ने उनसे कहा कि ये एजेंट का कॉन्टैक्ट नंबर है. इसके बाद पीड़िता ने उस नंबर को डायल किया, जिसके बाद उस फर्जी एजेंट ने उन्हें रिमोटली ATM को स्विच ऑफ करने की सलाह दी, जिससे वो अपने कार्ड को बाहर निकाल पाएंगी. इसके लिए स्कैमर ने उन्हें कुछ स्टेप फॉलो करने के लिए कहा. 

हालांकि, फर्जी एजेंट के बताए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी पीड़िता का ATM कार्ड बाहर नहीं आया. फर्जी एजेंट ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगले दिन इंजीनियर्स उनका कार्ड ATM से निकालकर उन्हें वापस कर देंगे.

ये भी पढ़ें– वैष्‍णो देवी कटड़ा के लिए नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट, रेलवे ने चलाई स्‍पेशल ट्रेन, तुरंत कराएं बुक

बाद में पीड़िता ने पाया कि उनके बैंक अकाउंट से पैसे विड्रॉ कर लिए गए हैं और ATM पर उनका कार्ड भी नहीं है. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

पीड़िता ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस तरह के स्कैम या फ्रॉड के शिकार आप भी हो सकते हैं. चूंकि, ATM मशीन में कई बार कार्ड्स फंस जाते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

कभी भी आपको दीवार पर लिखने नंबर पर भरोसा नहीं करना चाहिए. अगर कभी आपका कार्ड ATM मशीन में फंस जाता है, तो आपको सीधे अपने बैंक से संपर्क करना चाहिए. इसके लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से नंबर निकाल सकते हैं. 

किसी से अपने ATM कार्ड का PIN शेयर ना करें. 

अगर कोई आपको कुछ स्टेप फॉलो करने के लिए कहता है, तो बिना सोचे समझे उसे फॉलो ना करें. बताए जा रहे स्टेप्स पर ध्यान दें और समझें की सामने वाला आपसे क्या करने के लिए कह रहा है. 

ये भी पढ़ें– LPG Gas E-KYC: ध्यान दें! ई-केवाईसी नहीं करवाई तो बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन, सब्सिडी भी नहीं मिलेगी

अगर आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड होता है, तो तुरंत अपने बैंक को इसके बारे में जानकारी दें. 

ATM फ्रॉड के खिलाफ पुलिस में शिकायत जरूर दर्ज कराएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top