UP School Timings: उत्तर प्रदेश में गर्मी और लू के चलते स्कूलों और मदसों के समय में बदलाव किया गया है. यह फैसला कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों पर लागू होगा. इस संबंध में प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें– Inflation in India: भारत में कब कम होगी महंगाई? आरबीआई की मेंबर ने किया खुलासा…
UP School Timings: उत्तर भारत के कई राज्यों में लू चलने लगा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तापमान बढ़ने के चलते स्कूलों के समय में 25 अप्रैल से बदलाव कर दिया है. प्रदेश में कक्षा 1 से आठ तक के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदलकर सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है. इस संबंध में प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.
अभी स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होता था. स्कूलों का समय बदलने का निर्णय छात्रों को गर्मी से बचाने के लिए लिया गया है क्योंकि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हीटस्ट्रोक के मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें– LIC ने 16 सरकारी कंपनियों से निकाला पैसा, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा इनमें से किसी में पैसा? देखिए लिस्ट
लखनऊ में 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए स्कूल का समय बदलकर सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नियम अगली सूचना तक विभिन्न बोर्डों सहित सभी स्कूलों पर लागू होगा. जिला अधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि छात्रों के हित के लिए नया समय महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें– टोल प्लाज़ा पर इन लोगों को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट, कुछ ही दिनों में सरकार बदल देगी ये नियम
मदरसों का भी बदला समय
गर्मी और लू के चलते उत्तर प्रदेश के मदरसों का भी समय बदला गया है. अब मदरसे सुब सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार डा. प्रियंका अवस्थी की ओर से इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं.