All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

हूती ने लाल सागर में फिर मचाया तांडव! भारत आ रहे तेल टैंकर पर मिसाइल से हमला

Houthi Attack India Bound Oil Tanker: हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे एक तेल टैंकर को निशाना बनया है. ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि जहाज के मालिक ने जहाज के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी है. हूती के प्रवक्ता याह्या सारेया ने कहा कि पनामा-ध्वजांकित जहाज ब्रिटिश स्वामित्व वाला था.

ये भी पढ़ें : S-500: रूसी सेना को मिलने जा रहा बेहद घातक हथियार, ‘फ्रेंड’ भारत को भी किया ऑफर; अब क्या करेंगे PAK-चीन

नई दिल्ली: लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है. यमन के हूती विद्रोही संगठन ने शनिवार को कहा कि उनकी मिसाइलों ने लाल सागर में एंड्रोमेडा स्टार तेल टैंकर को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे गाजा युद्ध में इजरायल से लड़ रहे फिलिस्तीनियों के समर्थन में क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों पर हमला जारी रखे हुए हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि जहाज के मालिक ने जहाज के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी है. हूती के प्रवक्ता याह्या सारेया ने कहा कि पनामा-ध्वजांकित जहाज ब्रिटिश स्वामित्व वाला था, लेकिन एलएसईजी डेटा और एंब्रे के अनुसार, शिपिंग डेटा से पता चलता है कि इसे हाल ही में बेचा गया था.

ये भी पढ़ें : Climate Change: क्लाइमेट चेंज से दुनिया में मच रही तबाही, पिछले साल भारत समेत इन देशों में सैकड़ों लोगों ने गंवा दी अपनी जान

रास्ते में था जहाज
इसका वर्तमान मालिक सेशेल्स-पंजीकृत है. यह टैंकर रूस से जुड़े व्यापार में लगा हुआ है. एंब्रे ने कहा, यह प्रिमोर्स्क, रूस से वाडिनार, भारत के रास्ते में था. बता दें कि ईरान-गठबंधन हूती उग्रवादियों ने नवंबर के बाद से लाल सागर, बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य और अदन की खाड़ी में बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं. जिससे जहाजों को दक्षिणी अफ्रीका के आसपास लंबी और अधिक महंगी यात्राओं पर माल भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा है और इजरायल में डर पैदा हो गया है. डर है कि हमास का युद्ध फैल सकता है और मध्य पूर्व को अस्थिर कर सकता है.

ये भी पढ़ें : Earthquakes Today: कुदरत का कहर… यहां एक दिन में आया 80 भूकंप, लोगों का हाल-बेहाल

एंड्रोमेडा स्टार पर हमला हूती समूह के अभियान में एक संक्षिप्त विराम के बाद हुआ है जो इज़रायल, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़े जहाजों को टारगेट बनाता है. यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर विमानवाहक पोत वाणिज्यिक शिपिंग की सुरक्षा के लिए अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की सहायता करने के बाद शुक्रवार को स्वेज नहर के माध्यम से लाल सागर से बाहर निकला.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top