All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Fortuner का ये नया एडिशन जीत लेगा आपका दिल, दिए गए हैं कई नए फीचर्स, इतना पावरफुल है इंजन

टोयोटा Fortuner Leader Edition को भारत में पेश किया गया है. इस कार में कई नए अपग्रेड्स दिए गए हैं.

नई दिल्ली. Toyota ने हाल ही में अपनी लाइनअप का विस्तार करते हुए Fortuner Leader Edition को भारत में पेश किया है. Fortuner SUV का ये नया वेरिएंट डीजल 4×2 मॉडल्स पर बेस्ड है. इस नए एडिशन को एक खास माइलस्टोन अचीव होने के मौके पर उतारा गया है. भारत में साल 2009 में Fortuner SUVs के पेश होने के बाद से अब तक 250,000 से ज्यादा मॉडल्स की बिक्री हो चुकी है. इस लीडर एडिशन में एस्थेटिक और फंक्शनल अपग्रेड्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Bajaj Chetak का किफायती वेरिएंट अगले महीने हो सकता है लॉन्च, केवल 1 लाख रुपये के करीब होगी कीमत

Toyota Fortuner Leader Edition केवल एक और एडिशन जैसा नहीं है. इसमें कई यूनिक फीचर्स और अपडेट्स दिए गए हैं. बायर्स मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बीच में सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें कई प्रैक्टिकल एन्हांसमेंट्स जैसे टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स (ORVMs) और एक वारयलेस चार्जर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Toyota Fortuner को मिला हाइब्रिड इंजन, ADAS के साथ बढ़ गया माइलेज भी; भारत में होगी लॉन्च?

कार की अपील को भी एन्हांस किया गया है. इसमें तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ न्यू ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ये ऑप्शन्स- सुपर वाइट, प्लेटिनम पर्ल वाइट और सिल्वर मैटेलिक हैं. इस SUV में नए फ्रंट और रियर बंपर स्पॉइलर्स दिए गए हैं. फिलहाल टोयोटा ने फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के लिए आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि यह स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर 4×2 की प्राइस रेंज यानी 35.93 लाख रुपये से 38.21 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा महंगी होगी.

ये भी पढ़ें : स्पोर्टी लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Yamaha Aerox 155 Version S, जानिए क्या है इसके फीचर और कीमत

Fortuner Leader Edition में 204hp की पावर जनरेट करने वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 500Nm का टॉर्क और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top