All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sai Swami Metals IPO: 30 अप्रैल को खुलेगा साई स्वामी मेटल्स का IPO , जानें क्या है प्राइस बैंड

IPO

Sai Swami Metals IPO: स्टेनलेस स्टील के उत्पाद बनाने वाली कंपनी साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड निवेशकों से करीब 15 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 30 अप्रैल को IPO ला रही है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसका IPO (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) मंगलवार को खुलेगा और तीन मई को बंद होगा। शेयर BSE के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। डॉल्फिन ब्रांड के तहत स्टेनलेस स्टील उत्पाद बनाने वाली अहमदाबाद स्थित कंपनी ने IPO के तहत बोली के लिए प्रति इक्विटी शेयर कीमत 60 रुपये तय की है। IPO में 25 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है।

ये भी पढ़ें : JNK India IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? ऐसे करें चेक

क्या करती है कंपनी

अहमदाबाद स्थित कंपनी, जो डॉल्फिन ब्रांड के तहत स्टेनलेस स्टील कुकवेयर और उपकरण बनाती है, ने कीमत 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है। IPO में 10 रुपये प्रति मूल्य के 25 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है। कंपनी ने IPO के लिए खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों का कोटा ऑफर का 50 प्रतिशत और शेष 50 प्रतिशत अन्य निवेशकों के लिए तय किया है।

ये भी पढ़ें : Nifty पर सबसे बड़ा टारगेट, 22500 से बहुत दूर तक जाएगा, ब्रोकरेज ने कहा- बाजार को तीसरी बार मोदी सरकार का इंतजार

IPO के पैसे का यहां होगा इस्तेमाल

IPO से मिले अमाउंट का उपयोग मशीनरी की खरीद, सहायक कंपनी में निवेश, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों सहित कंपनी की विस्तार योजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा। कंपनी ने कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए 6 करोड़ रुपये, एक सहायक कंपनी में निवेश के लिए 4 करोड़ रुपये, मशीनरी खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपये और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए 2 करोड़ रुपये का उपयोग करने की योजना बनाई है। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें :  झोले में भर लीजिए टेलीकॉम सेक्टर के स्टॉक, मगर एक सेक्टर से रहिएगा दूर, फिर देखिए कैसे होती है ‘धनवर्षा’

कौन है मैनेजर

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड प्रमुख प्रबंधक है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इश्यू की रजिस्ट्रार है। साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय स्टेनलेस स्टील उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के व्यापार और विपणन में शामिल है। दिसंबर 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए, कंपनी ने 1.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 33.33 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 3.83 लाख रुपये का शुद्ध लाभ और 6.27 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top