All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

PNB Market Cap: एक साल के शिखर पर पहुंचा पीएनबी का शेयर, 1 लाख करोड़ के एमकैप क्लब में हुई एंट्री

PNB

शेयर बाजार में पिछले कई सप्ताह से जबरदस्त रैली देखी जा रही है. इस शानदार रैली में लगातार कई पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और उनकी जगह नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं. कई शेयरों ने बीते सप्ताहों की रैली में नया शिखर बनाया है. इससे सरकारी बैंक पीएनबी के शेयरों को भी खूब फायदा हुआ है और शेयर बाजार में इस सरकारी बैंक ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ये भी पढ़ें– Year Ender Top Mid Cap Funds: ये हैं इस साल के 10 सबसे अच्छे मिड कैप फंड, जिन्होंने दिया 47 पर्सेंट तक रिटर्न

इस स्तर पर पहुंचा शेयर का भाव

बीते सप्ताह के अंतिम दिन 15 दिसंबर शुक्रवार को पीएनबी के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 91.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान पीएनबी का शेयर एक समय 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 92 रुपये के स्तर तक पहुंचा, जो इसका 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर है.

इस उपलब्धि वाला तीसरा सरकारी बैंक

इसके साथ ही पीएनबी का मार्केट कैप बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. पीएनबी तीसरा सरकारी बैंक बन गया है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ है. इससे पहले सिर्फ दो सरकारी बैंकों एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह उपलब्धि हासिल की है. एसबीआई 5.79 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सबसे बड़ा सरकारी बैंक और दूसरा सबसे बड़ा भारतीय बैंक है. बैंक ऑफ बड़ौदा का मौजूदा मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें–बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होगा लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट का आयात, सरकार ने बनाया पोर्टल

मल्टीबैगर क्लब की दहलीज पर शेयर

पीएनबी के शेयरों में पिछले कुछ महीने के दौरान जबरदस्त तेजी देखी गई है, जिससे यह मल्टीबैगर बनने के करीब पहुंच गया है. पिछले सप्ताह पीएनबी का शेयर साढ़े चार फीसदी मजबूत हुआ, जबकि पिछले एक महीने में करीब 17 फीसदी की तेजी आई है. बीते छह महीने में पीएनबी का भाव 75 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. किसी तय अवधि में अगर कोई शेयर कम से कम डबल हो जाए यानी 100 फीसदी उछल जाए, तो उसे मल्टीबैगर कहा जाता है.

शुद्ध मुनाफे में 327 फीसदी उछाल

पीएनबी का फाइनेंशियल रिजल्ट सितंबर तिमाही में काफी अच्छा रहा है. तिमाही के दौरान पंजाब नेशनल बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 327 फीसदी उछलकर 1,756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. साल भर पहले की समान तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान पीएनबी का शुद्ध मुनाफा 411.27 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें– लिस्टिंग के बाद 100 फीसदी मजबूती आने पर 10 फीसदी टूटे IREDA के शेयर, जानें- क्या है वजह?

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है. तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो साल भर पहले के 10.48 फीसदी से कम होकर 6.96 फीसदी पर आ गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top