HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर और आरडी (RD) पर ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. HDFC के ग्राहकों को 12 जनवरी से ज्यादा मुनाफा मिलेगा. आइए जानते हैं नए रेट्स.
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. ये बढ़ोतरी 12 जनवरी से लागू हो गईं हैं. HDFC बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
HDFC Bank ने दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया गया है. नई दरें 12 जनवरी से लागू हो चुकी हैं. अब FD पर 2.50 से लेकर 5.60% तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजंस को 0.50% ज्यादा मिलेगा.
7 दिन से लेकर 10 साल की करा सकते हैं FD
HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की सुविधा देता है. साथ ही HDFC बैंक सीनियर सिटीजन्स को FD (fixed deposits) पर अतिरिक्त ब्याज भी देता है.
HDFC बैंक में FD पर कितना मिलेगा ब्याज?
अवधि ब्याज दर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
7-14 दिन 2.50% 3.00%
15-29 दिन 2.50% 3.00%
30-45 दिन 3.00% 3.50%
46-60 दिन 3.00% 3.50%
61-90 दिन 3.00% 3.50%
91 दिन से 6 महीने 3.50% 4.00%
6 महीने 1 दिन – 9 महीने 4.40% 4.90%
9 महीने 1 दिन – 1 साल के कम 4.40% 4.90%
1 साल 4.90% 5.40%
1 साल 1 दिन – 2 साल 5.00% 5.50%
2 साल 1 दिन – 3 साल 5.20% 5.70%
3 साल 1 दिन – 5 साल 5.40% 5.90%
5 साल 1 दिन – 10 साल 5.60% 6.35%
HDFC बैंक में RD कराने पर कितना मिलेगा ब्याज?
अवधि ब्याज दर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज6 महीने 3.50% 4.00%9 महीने 4.40% 4.90%1 साल 4.90% 5.40%15 महीने 5.00% 5.50%2 साल 5.00% 5.00%27 महीने 5.20% 5.70%39 महीने 5.40% 5.90%4 साल 5.40% 5.90%5 साल 5.40% 5.90%90 महीने 5.60% 6.10%10 साल 5.60% 6.10%
सीनियर सिटीजंस को होगा ज्यादा फायदा
इसके अलावा बैंक सीनियर सीटिजन्स को 0.50% ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर कोई ऑनलाइन एफडी करता है तो भी उसे ज्यादा फायदा मिलेगा. बैंक 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. इससे पहले 36 और 60 महीने की एफडी पर ग्राहकों को 6.05 फीसदी और 6.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था.
कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. नए बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से 30 दिनों, 31 दिन से 90 दिनों और 91 दिन से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए क्रमशः 2.5%, 2.75% और 3% सालाना ब्याज दे रहा है.