Arogya Sanjeevani Policy: आरोग्य संजीवनी में आपको अस्पताल में भर्ती होने पर, भर्ती होने के बाद और पहले का भी इलाज कवर में मिलता है.
कोरोना माहमारी के बाद से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति चिंता बढ़ी है. कई लोग ऐसे हैं जिनके पास इस दौर में भी किसी तरह का हैल्थ इंश्योरेंस नहीं है. ऐसे में आरोग्य संजीवनी पॉलिसी एक बेहतरीन उपाय हो सकती है. बीमा नियामक IRDAI ने हैल्थ पॉलिसी में कुछ जरूरी बदलाव भी किए हैं. कवरेज को बढ़ाने के लिए आरोग्य संजीवनी पॉलिसी की न्यूनतम राशि 50,000 रुपए और अधिकतम 10,00,000 रुपए कर दी है. इस पॉलिसी को चुनने की न्यूनतम सीमा 18 साल और अधिकतम 65 साल है.
क्या है खास बात
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें आपको भर्ती होने के पहले और बाद में भी इलाज का सारा कवर मिलता है. इसमें आयुष इलाज और मोतियाबिंद का भी इलाज कवर किया जाता है. यह एक आदर्श बीमा पॉलिसी है जिसमें आम आदमी की सभी मूलभूत जरूरतों का ख्याल रखा गया है.
Read more:पंजाब एंड सिंध बैंक में मिलेगा सस्ता होम, ऑटो और पर्सनल लोन, जानिए क्या है नई दरें
प्रीमियम भुगतान की सीमा
इसमें आपको अपनी सुविधानुसार प्रीमियम भुगतान के लिए सालाना, छमाही, तिमाही या फिर मासिक आधार पर भुगतान करने की सुविधा दी जाती है. प्रीमियम की प्राइस एकरूप है. यह प्लान देश भर में एक जैसा है.
दो तरह के हैं प्लान
1. इंडिविजुअल प्लान- इसमें कवर केवल एक व्यक्ति यानि कि पॉलिसीधारक को ही कवर मिलता है.
2. फैमली फ्लोटिंग प्लान- इस पॉलिसी में बीमाधारक के परिवारजन जैसे कि पत्नी, बच्चे, माता-पिता, सास-ससुर आदि को शामिल किया जा सकता है.
Read more:LIC Saral pension Yojana: हर महीने मिलेगी 12,000 रुपए पेंशन जानिए कवरेज, एलिजबिलिटी और फायदे
क्या-क्या है कवर
1. भर्ती होने के पहले और बाद के खर्चे, कोरोना के कारण हुए अस्पताल में खर्च आदि सभी शामिल हैं.
2. कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती होना, और इलाज से जुड़े खर्च शामिल.
3. आयुष बेनिफिट, के फायदे भी आपको मिलते हैं. जिसके अंदर किसी भी वैरिफाइड हॉस्पिटल से आयुर्वेद, होमियोपैथी, सिद्धा आदि इलाज शामिल हैं.
4. इस बीमा के तहत 5 हजार रुपए प्रति दिन के हिसाब से रूम रेंट भी कवर में मिलता है.
5. एम्बुलेंस कवर प्रति व्यक्ति 2,000 रुपए तक दिया जाता है.
6. किसी बीमारी, दुर्घटना आदि के चलते जरूरी डेंटल और प्लास्टिक सर्जरी का खर्च भी दिया जाता है. इसके अलावा भी कई बेसिक खर्चे आपको इस कवर में दिए जाते हैं.